श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर सरकार ने कश्मीरी पंडितों के लिए अलग से कॉलोनी बनाने से इंकार किया है लेकिन कहा कि वह किसी भी वैकल्पिक योजना पर विचार करेगी और घाटी में अल्पसंख्यक समुदाय के पुनर्वास के लिए अलगाववादी समूहों की राय पर भी विचार कर सकती है।
सरकार के प्रवक्ता और शिक्षा मंत्री नईम अख्तर ने गुरुवार को यहां कहा, ‘‘जमीन उपलब्ध कराने का प्रस्ताव है जहां हर कोई रह सके। विशेष कॉलोनी बनाने का सवाल ही नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘चाहे अलगाववादी हो या मुख्यधारा का हर कोई कह रहा है कि पंडितों को लौटना चाहिए और उनका स्वागत है। पीडीपी, नेकां, कांग्रेस और भाजपा, हर कोई कह रहा है कि वह हमारे समाज का हिस्सा हैं।’'