Kashmiri Carpets और Handicrafts Products जल्द ही छाने वाले हैं राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय बाजार में

By नीरज कुमार दुबे | Apr 04, 2023

आतंकवाद के दौर में कश्मीर को कई तरह से नुकसान उठाना पड़ा। खासतौर पर कश्मीरी हस्तशिल्प को बहुत नुकसान हुआ। कई कलाएं लुप्तप्राय हो गयीं तो कई का बाजार पूरी तरह खत्म हो गया। लेकिन अब बदले माहौल में कश्मीर की विरासत को सहेजने और संस्कृति के प्रचार प्रसार का काम हो रहा है। कश्मीर में हस्तशिल्प क्षेत्र को बढ़ावा दिया जा रहा है, कारीगरों को कौशल प्रशिक्षण दिया जा रहा है और अब कश्मीरी कालीन को भी बढ़ावा देने के लिए सरकार ने पहल की है।

इसे भी पढ़ें: Kashmir में Tulip Garden की खूबसूरती को निहारने के लिए देशभर से उमड़ रहे हैं पर्यटक

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में जम्मू और कश्मीर के स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने और उनकी मार्केटिंग करने के लिए कश्मीर में कालीन उत्पादकों के लिए एक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रभासाक्षी संवाददाता ने इस आयोजन का जायजा लिया और भागीदारों से बात कर उनकी समस्याएं तथा इस क्षेत्र के लिए उनके आगामी लक्ष्यों को जाना। इस दौरान सभी ने कहा कि हमारा उद्देश्य कश्मीर को दुनिया का सबसे बड़ा कालीन निर्यातक बनाना है।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत