कश्मीर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वीकार्य विवादित मुद्दा, सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव के तहत हो हल : पाक

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 02, 2024

कश्मीर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वीकार्य विवादित मुद्दा, सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव के तहत हो हल : पाक

पाकिस्तान ने रविवार को कहा कि कश्मीर विवाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त मुद्दा है और इसका समाधान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के तहत किया जाना चाहिए।

विदेश कार्यालय की प्रवक्ता मुमताज ज़हरा बलूच ने यह टिप्पणी भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर द्वारा जम्मू-कश्मीर पर हाल ही में दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए की।

जयशंकर ने शुक्रवार को कहा था, ‘‘पाकिस्तान के साथ निर्बाध संवाद का दौर समाप्त हो चुका है। हर काम के परिणाम होते हैं और जहां तक ​​जम्मू-कश्मीर का सवाल है, मुझे लगता है कि अनुच्छेद 370 खत्म हो चुका है।’’

बलूच ने रविवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर ‘‘विवाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त विवाद है जिसे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों और कश्मीरी अवाम की इच्छाओं के अनुसार हल किया जाना चाहिए। इस अनसुलझे संघर्ष का समाधान दक्षिण एशिया में शांति और स्थिरता के लिए महत्वपूर्ण है।’’

उन्होंने इस धारणा को खारिज कर दिया कि जम्मू-कश्मीर विवाद एकतरफा ढंग से सुलझाया जा सकता है। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय की प्रवक्ता ने कहा कि उनका देश कूटनीति और वार्ता के लिए प्रतिबद्ध है लेकिन किसी भी शत्रुतापूर्ण कार्रवाई का दृढ़ता से जवाब देगा। भारत बार-बार पाकिस्तान के समक्ष स्पष्ट कर चुका है कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख देश का अभिन्न अंग थे, हैं, और हमेशा रहेंगे।

प्रमुख खबरें

Saif Ali Khan ने उस ऑटो ड्राइवर से की मुलाकात, जिसने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, सामने आईं तस्वीरें

फारूक अब्दुल्ला का बयान, भारत को बाहर से नहीं बल्कि अंदर से खतरा है, 370 पर भी कही बड़ी बात

ICC Test Rankings: गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह की बादशाहत बरकरार, बल्लेबाजों में रोहित-पंत को हुआ बड़ा नुकसान

राजनीतिक लाभ के लिए की गई अक्षय शिंदे की हत्या, सामना के जरिए महाराष्ट्र सरकार पर उद्धव गुट ने साधा निशाना