Karwa Chauth Eye Makeup: छोटी-छोटी आंखें भी दिखेंगी बड़ी, बस इस तरह से करें आई मेकअप, सब करेंगे आपकी तारीफ

By दिव्यांशी भदौरिया | Oct 01, 2024

इस साल करवा चौथ का त्योहार 20 अक्टूबर 2024 को है। आमतौर पर सुहागिन महिलाओं के लिए यह दिन बेहद खास होता है। इस दिन शादीशुदा महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए व्रत रखती हैं। करवा चौथ पर सौलह श्रृंगार किया जाता है। अगर आपकी छोटी आईज हैं या फिर आप अपने आंखों को हटके से मेकअप करना चाहती हैं तो यह लेख सिर्फ आपके लिए है। आइए जानते हैं किस तरह से आई मेकअप करना एकदम परफेक्ट होता है।

आई लाइनर खास ध्यान रखें


आंखों को खूबसूरत दिखाने के लिए आपको आई लाइनर का विशेष ध्यान रखा जाता है। अट्रैक्टिव आईज के लिए आप विंग आईलाइनर लगाएं। फिर इसे कंसीलर से अच्छे से हाईलाइट करें। इसके साथ ही आपको लाइट कलर के आईशैडो को अप्लाई करना चाहिए। इसके ऊपर शिमर आईशैडो भी लगा सकते हैं। आप अपने आउटफिट के  अनुसार कलर चूज कर सकती हैं।


स्मोकी आई मेकअप लुक


आंखों को सुंदर दिखाने के लिए स्मोकी आई मेकअप लुक क्रिएट कर सकती हैं। आंखों पर डार्क कलर शेड के कलर को अप्लाई कर सकते हैं। फिर इसे अच्छे से स्मज करें। इसके बाद इसमें ग्लिटर को अप्लाई करें। अब बोल्ड आईलाइनर लगाएं। आप चाहें तो फेक लैशेज भी लगा सकते हैं। इससे आपका लुक अच्छा लगेगा। करवा चौथ के दिन इस लुक देखकर सब लोग आपकी तारीफ करेंगे।


सिंपल आई मेकअप


आंखों का आकर्षक बनाने के लिए आप लाइट मेकअप भी कर सकते हैं। आप लाइट आईशैडों कलर लगाएं। फिर पतला आईलाइनर लगाएं। अब आप मस्कारा लगाएं और आपका सिंपल आई मेकअप लुक तैयार है। 

प्रमुख खबरें

लड्डू में मिलावट नहीं हुई है, ऐसा सुप्रीम कोर्ट ने नहीं कहा, तिरुपति प्रसाद विवाद पर बोले पवन कल्याण

Allahabad High Court ने ज्ञानवापी मामले में मुस्लिम पक्ष को जवाब दाखिल करने का समय दिया

पानीपत शहरी सीट में कांग्रेस उम्मीदवार Varinder Shah दिखा रहे दमखम, समाज के सभी वर्गों का मिल रहा भरपूर समर्थन

MUDA Case: CM सिद्धारमैया के खिलाफ केस पर भड़की कांग्रेस, कहा- प्रतिशोध की राजनीति कर रही भाजपा