कार्तिक आर्यन हुए कोरोना वायरस से संक्रमित, IIFA 2022 में देने वाले थे खास प्रफोर्मेंस

By रेनू तिवारी | Jun 04, 2022

हाल ही में फिल्म भूल-भुलैया 2 से बॉलीवुड की सिनेमाघरों में वापसी करवाने वाले एक्टर कार्तिक आर्यन कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं।  कार्तिक आर्यन इस साल IIFA 2022 में शामिल होने वाले थे, लेकिन गाईड लाइन के अनुसार उन्होंने अपनो कोविड टेस्ट करवाया जो रिपोर्ट पॉजिटिव आयी।

 

इसे भी पढ़ें: इतंजार खत्म! शाहरुख की फिल्म Jawaan का टीजर रिलीज, सलमान ने लिखा ये दबंग मैसेज

 

कार्तिक का IIFA 2022 में अपनी एक शानदार प्रफोर्मेंस देने वाले  थे लेकिनअब वह कोरोना पॉजिटिव होने के कारण फंक्न में शामिल नहीं हो सकते।  उनकी ये प्रफोर्मेंस 4 जून को हेने वाली थी। भूल भुलैया 2 अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर कोविड -19 के लिए सकारात्मक परीक्षण की खबर साझा की है। अपनी इंस्टा स्टोरी में उन्होंने लिखा "कोविड पॉजिटिव।"

 

इसे भी पढ़ें: सादगी पसंद नूतन की पर्सनल लाइफ काफी उतार-चढ़ाव भरी थी


कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर 'भूल भुलैया 2' बॉक्स ऑफिस पर अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखे हुए है। अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की नई रिलीज 'सम्राट पृथ्वीराज' के बावजूद फिल्म ने अपने तीसरे शुक्रवार को अच्छा प्रदर्शन करना जारी रखा क्योंकि गुरुवार के संग्रह से 30 प्रतिशत की गिरावट देखी गई।

 

बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, 'भूल भुलैया 2' ने अपने तीसरे शुक्रवार को लगभग 2.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और फिल्म का कुल कलेक्शन अब 143 करोड़ रुपये हो गया है। उम्मीद है कि फिल्म 175 करोड़ रुपये के करीब अपनी नाटकीय दौड़ पूरी कर लेगी।


प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा