देश की पहली कोरोना सर्वाइवर के साथ कार्तिक आर्यन की बातचीत, पूछा- किसकी हाय लगी तुम्हें?

By रेनू तिवारी | Apr 13, 2020

पूरे दुनिया को इस समय कोरोमा वायरस ने अपनी चपेट में ले रखा है। भारत सहित दुनिया के कई बड़े देशों में लॉकडाउन किया गया है। इस संक्रमण को फैलने से रोका जा सके इसके लिए सभी घरों में कैद है। भारत में भी यही हाल है। बॉलीवुड सेलेब्स की बात करें तो वह भी अपने घरों में कैद है और सोशल मीडिया के माध्यम से जनता से भी अपील कर रहे हैं कि वह घर से बाहर न निकलें। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन अपने फैंस का मनोरंजन करने के लिए एक शो लेकर आये है जिसे शूट और एडिट कर के अंदर ही किया गया है। कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ी है।

 

इसे भी पढ़ें: स्कूल में मेज के नीचे बैठकर टीचर की टांगे देखते थे रणबीर कपूर, पकड़े जाने पर मिली ये सजा

कार्तिक आर्यन के नये टॉक शो का नाम है  'कूकी पूछेगा (Koki Poochega)। इस शो में कार्तिन सोशल मीडिया फेमस लोगों के बात करेंगे। कार्तिक का ये शो यूट्यूब पर रिलीज हुआ है।  कार्तिक की पहली महेमान भारत की पहली कोरोना सरवाइवर गुजरात की सुमिति सिंह (Sumiti Singh)रही। सुमिति से कार्तिक आर्यन ने कई सारे सवाल पूछे। कार्तिक ने उनकी कोरोना होने से लेकर ठीक होने तक की जर्नी के बारे में बात की।

 

इसे भी पढ़ें: क्वारंटाइन में कैटरीना की कतल तस्वीरें देखकर बहलाएं अपना दिल... सोचे जल्द खत्म होगा लॉकडाउन 

वीडियो कॉल के जरिए कार्तिक ने सुमिति से कहा कि सुमिति क्या आपने मुन्ना भाई एमबीबीएस का जिमी शेरगिल का वो डायलॉग सुना है जिसमें वो कहते है कि कभी सिगरेट, शराब नहीं पिया लेकिन तब भी कैंसर हो गया। आपके बारे में मैंने जितना पढ़ा उससे मुझे यहीं लगा कि आप का भी कुछ वैसा ही सीन था। आप मास्क लगाकर रखती थी, हमेशा हाथ 40 सेकेंड से ज्दादा धोती थी। हमेशा अपने आपको और अपनी चीजों को सेनाटाइज करती रहती थी। तब भी आपको कोरोना कैसे हो गया। आखिर सुमिति आपको किसकी हाय लग गई?


सुमिति ये सवाल सुनकर हंसने लगती है और कहती है कि मैं ट्रेवल करती हूं बस यहीं गलती हुई। मैं फिनलैंड (Finland)गई थीं, जिसके कारण मुझे कोरोना (Corona) हो गया। मुझे वहां से आते ही कुछ लक्षण दिखने लगे थे जिसके बात मैंने खुद को आइसोलेट कर दिया। मैं अपने घर में किसी से नहीं मिली थी। घर के अंदर फैमिली से फैसटाइम से बातें करती थी। पापा ने कहा था कि बाहर आ जा लेकिन मुझे पता था कि कोरोना मेरी फैमिली में फैल सकता है मेरे कारण। में बाहर नहीं निकली। पाना वने कहा मुझे लगता है कि गुजरात की पहली कोरोना पॉजिटिव तुम हो। वहीं हुआ मैं कोरोना पॉजिटिव निकती।

 

आप भी सुने कार्तिक और सुमिति की बातचीत-


प्रमुख खबरें

An Unforgettable Love Story: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर विशेष

आरक्षण के मुद्दे का समाधान करें, अदालत पर इसे छोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण : Mehbooba Mufti

नोटिस लिखने वाले ने जंग लगे चाकू का किया इस्तेमाल... विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर जगदीप धनखड़ का तंज

Fadnavis ने बीड में सरपंच हत्या मामले पर कहा, विपक्ष हर घटना का राजनीतिकरण कर रहा