कर्नाटक सरकार 13 अप्रैल तक बंद खत्म करने की रणनीति को देगी अंतिम रूप

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 09, 2020

बेंगलुरू। कर्नाटक सरकार लॉकडाउन (बंद) खत्म करने की रणनीति पर फैसला करने के लिए विशेषज्ञों और अन्य पक्षकारों से बात कर रही है और इसपर 13 अप्रैल को अंतिम रूख तय करेगी। मेडिकल शिक्षा मंत्री सुधाकर के ने बृहस्पतिवार को बताया, परसों प्रधानमंत्री के साथ हमारी वीडियो कॉन्फ्रेंस है। सुधाकर राज्य में कोविड-19 से संबंधित सभी मामलों के प्रभारी हैं। उन्होंने राज्य की रणनीति पर सवाल के जवाब में उक्त टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ डॉक्टरों के एक कार्य बल ने बुधवार को सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपी जिसमें सिफारिशें की गईं हैं। मंत्री ने कहा, हम समाज के काफी सारे पक्षकारों के साथ बैठकें कर रहे हैं और उनके विचार जान रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: कोविड-19 ड्यूटी के चलते 15 दिन से घर नहीं लौटी नर्स, मां को याद करती हुई बच्ची का वीडियो वायरल 

उन्होंने बताया कि इस पर कैबिनेट में भी चर्चा होगी। सुधाकर ने कहा, परसे प्रधानमंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दैरान चर्चा के बाद, सरकार 13 अप्रैल तक इस पर रुख तय करेगी। अबतक हमने इस पर कोई रुख नहीं बनाया है। मंत्री ने कहा कि भारत में कोविड-19 के मामले धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं लेकिन इटली, स्पेन और अमेरिका जैसे देशों की तरह इनमें बढ़ोतरी नहीं हो रही है, क्योंकि सरकार ने पहले ही 21 दिन का बंद कर दिया था और अन्य कड़े उपाय किए थे। उन्होंने कहा एक हफ्ते देखते हैं। सुधाकर ने कहा, हमें इससे सामूहिक रूप से निपटने और पृथक वास और सामाजिक दूरी का कड़ाई से पालन की जरुरत है। 

इसे भी पढ़ें: सरकारी के साथ-साथ प्राइवेट लैब में भी होगा कोरोना का फ्री टेस्ट, जानें कहां-कहां होगा ?

मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने बुधवार को कहा था कि उनकी सरकार उन जिलों में बंद खत्म करने के पक्ष में हैं जो कोविड-19 से मुक्त रहे हैं। अधिकारियों के मुताबिक, राज्य के 12 जिले कोविड-19 से मुक्त हैं। कार्यबल ने 14 अप्रैल के बाद भी हॉटस्पॉट में बंद जारी रखने की सिफारिश की है। इसने सिफारिश की है कि स्कूल और कॉलेजों को 31 मई तक बंद कर दिए जाए जबकि गैर वातानुकूलित दुकानों को खोला जा सकता है।

 इसे भी देखें : Delhi, Noida समेत UP के ये सभी इलाके आधी रात से पूरी तरह सील

प्रमुख खबरें

गीता पड़ने वाली तुलसी ट्रंप की टीम में शामिल, बनाया खुफिया एजेंसी का डायरेक्टर

जब भाजपा जाएगी, तब नौकरी आएगी...UPPSC विवाद के बीच योगी सरकार के फैसले पर अखिलेश यादव का तंज

DRDO के गाइडेड पिनाका वेपन सिस्टम ने पास किए सभी परीक्षण, अब उत्पादन का रास्ता साफ

Sukhoi-30 MKI जेट के उत्पादन के लिए नासिक प्लांट होगा तैयार, एयरोस्पेस कंपनी HAL ने उठाया बड़ा कदम