Karnataka: Siddaramaiah का तंज, यह साबित हो गया है कि बीजेपी की 'बी-टीम' है जेडीएस

By अंकित सिंह | Sep 09, 2023

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ समझौता करने के लिए जनता दल सेक्युलर-जेडी (एस) पर कटाक्ष करते हुए, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने क्षेत्रीय पार्टी की धर्मनिरपेक्ष साख पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि उसकी कोई विचारधारा नहीं है और वह सत्ता के लिए कुछ भी कर सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि जद(एस) को भाजपा की 'बी-टीम' कहने वाला उनका बयान साबित होता है। उन्होंने कहा कि मैंने जद(एस) को भाजपा की बी-टीम कहा था, यह अब साबित हो रहा है। जद(एस) के लोग मुझ पर गुस्सा होते थे, जब मैं उन्हें बी-टीम कहता था। इसके अलावा उन्होंने खुद को सेक्युलर - जनता दल (सेक्युलर) - नाम दिया है, लेकिन सांप्रदायिक पार्टी से हाथ मिला लिया है। 

 

इसे भी पढ़ें: Poorvottar Lok: असम ने केंद्र से AFSPA हटाने की सिफारिश की, अरुणाचल प्रदेश में चीन ने किया परेशान! केंद्र की मोदी सरकार ने लिया ये फैसला


हुबली में मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, 'देवेगौड़ा (जेडीएस प्रमुख) कहते थे कि जेडीएस किसी भी पार्टी के साथ समझौता नहीं करेगा, लेकिन अब उन्होंने जीटी देवेगौड़ा (जेडीएस समन्वय समिति प्रमुख और विधायक) को यह कहने पर मजबूर कर दिया है कि पार्टी अपने अस्तित्व के लिए बीजेपी से हाथ मिला रही है। इससे साबित होता है कि उनके पास कोई विचारधारा नहीं है और सत्ता के लिए वे कुछ भी करेंगे।' 

 

इसे भी पढ़ें: BJP-JDS गठबंधन में नया मोड़, येदियुरप्पा के दावे पर कुमारस्वामी बोले- अभी सीट शेयरिंग फाइनल नहीं


भाजपा के येदियुरप्पा के इस दावे के एक दिन बाद कि जद (एस) राजग गठबंधन में शामिल होने और कर्नाटक में चार लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए सहमत हो गया है, पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि सीट-बंटवारे पर अभी चर्चा होनी बाकी है। हालांकि, उन्होंने पुष्टि की कि दोनों दल गठबंधन को लेकर सहमत हैं। 2024 की शुरुआत में होने वाले आगामी संसदीय चुनावों में एक साथ आ रहे हैं। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने शुक्रवार को कहा कि जद (एस) और भाजपा दक्षिणी राज्य में लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ेंगे। उन्होंने कहा, "देवेगौड़ा जी हमारे प्रधान मंत्री से मिले और उन्होंने पहले ही लगभग 4 सीटें फाइनल कर ली हैं। मैं उनका स्वागत करता हूं।"

प्रमुख खबरें

Jammu Kashmir: नई सरकार बनते ही टारगेट किलिंग, गैर-कश्मीरी युवक को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

भूमि आवंटन विवाद के बीच ईडी का बड़ा एक्शन, मैसूरु में MUDA ऑफिस पर मारा छापा

अमेरिका, ब्रिटेन को साथ लेकर भारत को घेर रहे थे ट्रूडो, तभी मोदी की रूस यात्रा को लेकर आ गया बड़ा अपडेट

गिग कर्मियों, ऑनलाइन मंच से जुड़े कामगारों के लिए सामाजिक सुरक्षा की नीति विचाराधीनः Mandaviya