Karnataka: पलक्कड़ मंडल में हाथियों की सुरक्षा के लिए रेलवे ने 30 करोड़ रुपए से अधिक व्यय किए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 09, 2024

दक्षिण रेलवे के पलक्कड़ मंडल ने कर्नाटक एवं केरल के सीमावर्ती क्षेत्रों में हाथियों के भ्रमण मार्ग (एलिफैंट कोरिडोर) से होकर जाने वाली रेलवे लाइन पर हाथियों की सुरक्षा के लिए 30 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से अंडर पास, एआई आधारित सूचक प्रणाली एवं सौर-बाड़ का निर्माण किया है।

पलक्कड़ रेलवे मंडल के रेल प्रबंधक (डीआरएम) अरुण कुमार चतुर्वेदी ने पीटीआई को बताया कि पलक्कड़ रेल मंडल में प्राचीन ‘एलीफैंट कोरिडोर’ होने के कारण अनेक बार जंगली हाथी रेलवे पटरी पर आ जाते हैं जिससे दुर्घटना में उनकी मौत होने की आशंका रहती है और इसे देखते हुए रेलवे ने सिर्फ पलक्कड़ मंडल में कुल 30 करोड़ रुपये से अधिक की राशि की अनेक योजनाओं को अमली जामा पहनाया है।

उन्होंने बताया कि इन योजनाओं के क्रियान्वयन का उन्होंने स्वयं बुधवार को निरीक्षण किया और हाथियों की सुरक्षा के लिए किए गए उपायों का जायजा लिया। उन्होंने वालयार और एट्टीमदाई स्टेशन के बीच 11.5 करोड़ रुपये की लागत से हाथियों के लिए बनाए गए दो नए अंडरपास का भी निरीक्षण किया।

प्रमुख खबरें

पुणे में ट्रक ने फुटपाथ पर सो रहे लोगों को रौंदा, तीन की मौत और छह घायल

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला