By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 09, 2024
दक्षिण रेलवे के पलक्कड़ मंडल ने कर्नाटक एवं केरल के सीमावर्ती क्षेत्रों में हाथियों के भ्रमण मार्ग (एलिफैंट कोरिडोर) से होकर जाने वाली रेलवे लाइन पर हाथियों की सुरक्षा के लिए 30 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से अंडर पास, एआई आधारित सूचक प्रणाली एवं सौर-बाड़ का निर्माण किया है।
पलक्कड़ रेलवे मंडल के रेल प्रबंधक (डीआरएम) अरुण कुमार चतुर्वेदी ने पीटीआई को बताया कि पलक्कड़ रेल मंडल में प्राचीन ‘एलीफैंट कोरिडोर’ होने के कारण अनेक बार जंगली हाथी रेलवे पटरी पर आ जाते हैं जिससे दुर्घटना में उनकी मौत होने की आशंका रहती है और इसे देखते हुए रेलवे ने सिर्फ पलक्कड़ मंडल में कुल 30 करोड़ रुपये से अधिक की राशि की अनेक योजनाओं को अमली जामा पहनाया है।
उन्होंने बताया कि इन योजनाओं के क्रियान्वयन का उन्होंने स्वयं बुधवार को निरीक्षण किया और हाथियों की सुरक्षा के लिए किए गए उपायों का जायजा लिया। उन्होंने वालयार और एट्टीमदाई स्टेशन के बीच 11.5 करोड़ रुपये की लागत से हाथियों के लिए बनाए गए दो नए अंडरपास का भी निरीक्षण किया।