By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 09, 2022
बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार अनुसूचित जाति और जनजाति समुदायों को गरिमामय जीवन प्रदान करने के लिए कटिबद्ध है। ‘वाल्मीकि जयंती ’ पर महर्षि वाल्मीकि को श्रद्धांजलि देने के बाद बोम्मई ने संवाददाताओं से कहा कि जब तत्कालीन मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने इस संबंध में निर्णय लिया, तब से राज्य सरकार यह जयंती मना रही है।
बोम्मई ने कहा, ‘‘राज्य सरकार अनुसूचित जाति एवं जनजाति जैसे दमित वर्गों को गरिमा, समानता, आत्मनिर्भरता एवं आत्मसम्मान के साथ जीवन जीने का मौका देने के लिए कटिबद्ध है।