Karnataka सरकार ने 3900 करोड़ रुपये के 73 Projects को दी मंजूरी, इससे 15000 लोगोंको रोजगार मिलने की उम्मीद

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 13, 2024

Karnataka सरकार ने 3900 करोड़ रुपये के 73 Projects को दी मंजूरी, इससे 15000 लोगोंको रोजगार मिलने की उम्मीद
बेंगलुरु। कर्नाटक के बड़े और मध्यम उद्योग एवं बुनियादी ढांचा विकास मंत्री एम बी पाटिल की अध्यक्षता वाली राज्य स्तरीय एकल खिड़की मंजूरी समिति ने 3,935.52 करोड़ रुपये की 73 परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है। एक बयान के अनुसार, इन परियोजनाओं से लगभग 15000 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है। बेंगलुरु स्थित,ईटीएल सिक्योर स्पेस लिमिटेड, और डीएचएएसएच पीवी टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड, कंपनियों द्वारा प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए, जिसमें ये कंपनी इन प्रमुख परियोजनाओं में क्रमशः 490.5 करोड़ रुपये और 346.35 करोड़ रुपये का निवेश करेंगी। पाटिल ने कहा कि एसएलएसडब्ल्यूसीसी द्वारा अनुमोदित कई परियोजनाएं उत्तरी कर्नाटक के जिलों में शुरु की जाएंगी।