Karnataka Election: बेंगलुरु में पीएम मोदी का 26KM लंबा मेगा रोड शो, भगवामय दिखा पूरा शहर

By अंकित सिंह | May 06, 2023

कर्नाटक में चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी लगातार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए प्रचार कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बेंगलुरु में भव्य रोड-शो किया। रैली को राज्य की राजधानी में अधिकतम समर्थन हासिल करने के लिए भाजपा की विशेष रणनीति के हिस्से के रूप में देखा जा रहा है। पीएम मोदी ने आज 13 विधानसभा सीटों से गुजरते हुए एक मेगा रोड शो शुरू किया और 26 किमी लंबी यात्रा में आठ घंटे तक चलने का अनुमान है। प्रधानमंत्री का रोड शो दक्षिण और मध्य बेंगलुरु के कई हिस्सों में लगभग दर्जन भर विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरा। इस दौरान, सड़क के दोनो ओर लोगों की भारी भीड़ देखी गई। प्रधानमंत्री हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन करते नजर आए। 

 

इसे भी पढ़ें: Karnataka Election 2023: बैंगलोर दक्षिण विधानसभा सीट पर देखने को मिलेगा त्रिकोणीय मुकाबला, समझें यहां का समीकरण


मोदी के रोड शो में बेंगलुरु दक्षिण के सांसद तेजस्वी सूर्या और बेंगलुरु मध्य के सांसद पी सी मोहन भी मौजूद रहे। रोड शो में कई जगहों पर ‘त्योहार सरीखा नजारा’ था और भीड़ में मौजूद कई लोग ‘मोदी, मोदी’, ‘जय बजरंगबली’ व ‘भारत माता की जय’ जैसे नारे लगा रहे थे। मोदी लगातार अपने वाहन पर पड़े फूल उठाकर लोगों पर बरसाते नजर आए। रोड शो का पूरा मार्ग भगवा रंग में रंगा हुआ था, क्योंकि सड़क के दोनों हिस्सों को भाजपा के झंडों से पाट दिया गया था और इसमें शामिल पार्टी कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने भी भगवा शॉल व टोपी पहन रखी थी। रोड शो के दौरान कई जगहों पर हनुमान के चित्र वाला भगवा झंडा भी नजर आया है। 

 

इसे भी पढ़ें: Karnataka: अमित शाह बोले, कांग्रेस ने सालों तक भगवान राम को ताले में बंद कर रखा, लेकिन PM मोदी ने किया मंदिर का शिलान्यास


राज्य की राजधानी में प्रधानमंत्री द्वारा भाजपा की रैली आयोजित करने के साथ, कांग्रेस ने हिंसा प्रभावित मणिपुर में स्थिति की निगरानी के लिए दिल्ली में वापस नहीं रहने पर निशाना साधा। वहीं, राज्य में अमित शाह, योगी आदित्यनाथ तथा हिमंता बिस्वा सरमा ने भी भाजपा के लिए प्रचार किया। अमित शाह ने कहा कि अपने घोषणापत्र में राहुल बाबा ने कर्नाटक के लोगों को 5 गारंटियां दी हैं। राहुल बाबा आपने गुजरात, यूपी, असम, मणिपुर, मेघालय और नागालैंड में भी 5 गारंटिंया दी थी लेकिन जनता ने आपको हरा दिया क्योंकि जनता आपकी नहीं मोदी जी की गारंटी मानती है। योगी ने कहा कि राष्ट्रवाद के लिए समर्पित बजरंग दल को बैन करने की बात कर रहे हैं। बजरंग दल को बैन करने की बात कर कांग्रेस हिंदू आस्था के साथ खिलवाड़ कर रही है। 

प्रमुख खबरें

Jammu-Kashmir के पुंछ जिले में बड़ा हादसा, खाई में गिरी सेना की गाड़ी, 5 जवानों की मौत

हाजिर हों... असदुद्दीन ओवैसी को कोर्ट ने जारी किया नोटिस, सात जनवरी को पेश होने का आदेश, जानें मामला

An Unforgettable Love Story: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर विशेष

आरक्षण के मुद्दे का समाधान करें, अदालत पर इसे छोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण : Mehbooba Mufti