By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 07, 2024
कर्नाटक के मंगलुरु में 13 वर्षीय एक लड़की मंगलवार को संदिग्ध हालत अपने संबंधी के घर में मृत पायी गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, घटना पणम्बूर थाना क्षेत्र के जोकट्टे इलाके की है और पुलिस हत्या के पहलू को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच में जुटी है।
मंगलुरु के पुलिस आयुक्त अनुपम अग्रवाल ने बताया कि पड़ोस में रहने वाली महिला ने बच्ची को घर की छत से लटका हुआ पाया और जब तक उसे उतारा गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।