करिश्मा कपूर ने शेयर की अक्षय के साथ एक पुरानी तस्वीर लेकिन याद नहीं किस फिल्म की है, क्या आपको पता है?

By रेनू तिवारी | May 08, 2020

बॉलीवुड की सुपरहिट एक्ट्रेस करिश्मा कपूर इस दिनों घर पर बैठकर अपने पुराने दिनों को याद कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर गोविंदा के साथ एक फिल्म की फोटो शेयर की थी जिसे लोगों ने काफी  पसंद किया था। गोविंदा के बाद अब करिश्मा कपूर ने अक्षय कुमार के साथ अपनी एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए करिश्मा ने कैप्शन में लिखा है कि मुझे बिलकुल भी याद नहीं है कि ये कौन सी फिल्म की तस्वीर है और कहां पर क्लिक की गई हैं लेकिन तस्वीर की खासियत ये है कि हम दोनों इसमें काफी एनर्जेटिक लग रहैं है। अक्षय के साथ ये पुराने दिन।

 

 

हालांकि अभिनेत्री को यह नहीं पता है कि फोटो कहां से है, प्रशंसक अनुमान लगा रहे हैं। एक प्रशंसक ने लिखा, "दीदार," जबकि दूसरे ने लिखा, "दिल तो पागल है।" इस तरह के फैंस ने कमेंट बॉक्स में कई सारी फिल्मों का नाम लिख दिया हैं।

 

इसे भी पढ़ें: रामायण के एक महत्वपूर्ण सीन को शूट करते हुए खुल गई थी लक्ष्मण की धोती, लेकिन नहीं लिया था ब्रेक

करिश्मा कपूर और अक्षय कुमार की जोड़ी लोगों को काफी पसंद थी दोनो साथ में कई सारी फिल्मों में काम किया हैं। जहां करिश्मा कपूर ने अक्षय कुमार की ये दिल्लगी में विशेष भूमिका निभाई, वहीं अक्षय को शाहरुख खान-स्टारर दिल तो पागल है में देखा गया था। उन्होंने सुहाग (1994), सपूत (1996), एक रिश्ता: द बॉन्ड ऑफ लव (2001), हां मैने प्यार किया है (2002) और मेरे जीवन साथी (2006) जैसी फिल्मों में स्क्रीन स्पेस साझा किया। आपको बता दें कि काम के मोर्चे पर, करिश्मा कपूर ने ऑल्ट बालाजी की मेंटलहुड से डिजिटल की दुनिया में डेब्यू किया हैं।

प्रमुख खबरें

रूस का यूक्रेन की इमारत पर मिसाइल से हमला, एक व्यक्ति की मौत

Madan Mohan Malviya Birth Anniversary: पं. मदन मोहन मालवीय ने हैदराबाद के निजाम को ऐसे सिखाया था सबक, गांधी ने दी थी महामना की उपाधि

ठाणे में 12 वर्षीय लड़की की हत्या के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

कर्नाटक के पिलिकुला जैविक उद्यान में बाघिन रानी ने दो शावकों को जन्म दिया