By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 05, 2022
बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री करिश्मा कपूर भले ही सिल्वर स्क्रीन से दूर हो, लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अभिनेत्री अपने चाहने वालों को तस्वीरों और वीडियो की ट्रीट देती रहती हैं। इसी कड़ी को जारी रखते हुए उन्होंने रविवार को अपने सोशल मीडिया पर एक हॉट तस्वीर शेयर की। तस्वीर शेयर होते ही इंटरनेट पर वायरल हो गयी है और करिश्मा का हॉट अवतार देखकर लोगों के पसीने छूट गए हैं।
अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने अपनी इस हॉट तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "डे ड्रीमिंग"। तस्वीर में करिश्मा ब्लैक बिकिनी पहनें दिखाई दे रही हैं। आपको बता दें कि करिश्मा 25 जून को 48 साल की हो जाएगी। अभिनेत्री अपने जन्मदिन से पहले छुट्टियां मनाने गयी हुई हैं और उन्होंने वहीं से अपनी यह हॉट तस्वीर शेयर की है। ब्लैक बिकिनी में अपना हॉट फिगर फ्लॉन्ट करते हुए अभिनेत्री काफी सेक्सी लग रही हैं और लोग उनकी इस तस्वीर को देखकर आहें भरने पर मजबूर हो गए हैं। करिश्मा की इन तस्वीरों पर लाखो लोग अपना दिल हार गए हैं और उनकी खूबसूरती की तारीफ करते हुए सब अपने रिएक्शन कमेंट कर रहे हैं।