करण जौहर ने विजय देवरकोंडा की फिल्म ‘लाइगर’ का पहला पोस्टर किया जारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 18, 2021

मुंबई। फिल्मकार करण जौहर ने सोमवार को विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे अभिनीत फिल्म ‘लाइगर’ का पहला पोस्टर सोमवार को जारी किया। फिल्म का निर्देशन पुरी जगंनाध ने किया है। वहीं इसका निर्माण जौहर के ‘धर्मा प्रोडक्शन’ और अपूर्व मेहता ने मिलकर किया है।

इसे भी पढ़ें: तांडव विवाद: सैफ अली खान की वेब सीरीज पर क्यों हो रहा 'तांडव', जानें पूरा मामला

फिल्म को हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम पांच भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। करण जौहर ने फिल्म का पोस्टर जारी करते हुए लिखा, ‘‘ विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे अभिनती ‘लाइगर’ के पोस्टर को पेश कर रहा हूं। बेहतरीन निर्देशक पुरी जगंनाध ने इसका निर्देशन किया है। इसे पांच भाषाओं हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया जाएगा।’’

इसे भी पढ़ें: Bigg Boss की टैलेंट मैनेजर पिस्ता धाकड़ की सड़क दुर्घटना में मौत, सलमान खान सहित कई सितारों ने जताया शोक

इस पोस्टर में विजय एक बॉक्सर की भूमिका में नजर आ रहे हैं। दक्षिण भारतीय फिल्मों के अभिनेता देवरकोंडा ने पिछले साल ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए एक साक्षात्कार में कहा था कि वह हिंदी के संवाद भी खुद ही ‘डब’ करेंगे।

प्रमुख खबरें

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी

Kazakhstan Plane Crash पर आया रूस का बयान, मार गिराए जाने के दावे पर जानें क्या कहा?