Karan Johar ने फिल्म Shaadi Ke Director Karan Aur Johar में अपने नाम के कथित अनाधिकृत इस्तेमाल को लेकर कोर्ट का रुख किया

By रेनू तिवारी | Jun 13, 2024

करण जौहर ने बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख किया है और हिंदी फिल्म 'शादी के डायरेक्टर करण और जौहर' में अपने नाम के कथित अनाधिकृत इस्तेमाल को लेकर याचिका दायर की है। उन्होंने 14 जून को रिलीज होने वाली इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। करण ने अपनी अर्जी में लिखा है कि फिल्म के नाम के जरिए उनका मजाक उड़ाने की कोशिश की गई है।

 

इसे भी पढ़ें: CONFIRMED! 27 साल बाद फिर बनेगी Border 2, एक्टर Sunny Deol ने जेपी दत्ता के साथ फिर से हाथ मिलाया, युद्ध की सबसे बड़ी कहानी


लेखक-निर्देशक बबलू सिंह के साथ निर्माता इंडिया प्राइड एडवाइजरी और संजय सिंह के खिलाफ हाई कोर्ट में मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में संजय और अन्य के खिलाफ फिल्म के शीर्षक में उनके नाम के इस्तेमाल पर स्थायी रूप से प्रतिबंध लगाने का आदेश मांगा गया था। यह मामला आज बॉम्बे हाई कोर्ट में सूचीबद्ध है और इस पर सुनवाई होनी है।


इस साल की शुरुआत में करण ने इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन में एक रहस्यमयी पोस्ट शेयर की थी जिसमें उन्होंने एक रियलिटी टेलीविजन शो में उनका मजाक उड़ाए जाने पर दुख जताया था।

 

इसे भी पढ़ें: Bollywood Wrap Up | पति से तकरार के बीच केन्या लौट गई हैं Dalljiet Kaur? शादी को बचाने की कर रही कोशिश


करण की इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा  ''मैं अपनी मां के साथ बैठकर टेलीविजन देख रहा था। मैंने एक रियलिटी कॉमेडी शो का प्रोमो देखा, जो एक तथाकथित सम्मानित चैनल पर प्रसारित होता है। एक कॉमिक कलाकार मेरी बहुत खराब नकल कर रहा है। मैं ट्रोल्स या उन लोगों से यही उम्मीद कर सकता हूं जो अपना चेहरा या नाम छिपाकर कुछ भी कहते हैं। लेकिन जब वे लोग अपनी ही इंडस्ट्री से हों, तो आपका मजाक उड़ाते हैं। वह भी उस व्यक्ति का जो 25 साल से ज्यादा समय से इंडस्ट्री का हिस्सा है। आपका ऐसा करना दिखाता है कि हम इस दौर में कैसे जी रहे हैं। अब इससे मुझे गुस्सा नहीं आता, बल्कि दुख होता है,' करण की इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा है।''

प्रमुख खबरें

भारत की समृद्ध संस्कृति का प्रदर्शन, वैश्वविक नेताओं को पीएम मोदी ने दिए ये उपहार

NDA या INDIA... महाराष्ट्र और झारखंड में किसकी सरकार, शनिवार को आएंगे नतीजे, UP पर भी नजर

OpenAI ला रही वेब ब्राउजर, गूगल को मिल रही कांटे की टक्कर

लोकायुक्त संशोधन विधेयक विधान परिषद में पेश, नारा लोकेश ने गठबंधन सरकार की प्रतिबद्धता पर दिया जोर