कपिल सिब्बल को मिला नया ठिकाना, सपा के समर्थन से भरा RS का नामांकन, अखिलेश यादव भी रहे मौजूद

By अनुराग गुप्ता | May 25, 2022

नयी दिल्ली। जी-23 नेताओं में शामिल कपिल सिब्बल ने कांग्रेस से दूरियां बना ली हैं और समाजवादी पार्टी (सपा) के साथ नजदीकियां कुछ ज्यादा ही बढ़ गई हैं। इसी बीच खबर है कि सपा ने अपने राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिए हैं। देश के मशहूर वकील और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने सपा के समर्थन से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया है। इस दौरान अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव भी मौजूद रहे। 

इसे भी पढ़ें: भतीजे के पीछे नहीं बैठना चाहते हैं चाचा, शिवपाल ने विधानसभा अध्यक्ष से सीट बदलने का किया आग्रह 

माना जा रहा है कि समाजवादी पार्टी की तरफ से डिंपल यादव और जावेद अली खान को भी राज्यसभा भेजा जा सकता है। हालांकि इनके नाम का ऐलान नहीं हुआ है।

आपको बता दें कि कपिल सिब्बल कांग्रेस के कोटे से राज्यसभा सदस्य रहे हैं लेकिन मौजूदा मतभेदों के चलते कांग्रेस से उन्होंने दूरियां बना ली है। जी-23 नेताओं में शामिल कपिल सिब्बल कांग्रेस के तीन दिवसीय चिंतन शिविर में भी नहीं गए थे। इसी बीच कपिल सिब्बल ने 16 मई को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और फिर समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया। 

इसे भी पढ़ें: क्या सपा छोड़ दूसरी पार्टी में शामिल होने वाले हैं आजम खान ? बोले- चाय-नाश्ते से नहीं होना चाहिए किसी को ऐतराज 

राज्यसभा की 11 सीट के लिए 24 मई से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऐसे में राज्यसभा भेजने के लिए पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों का चयन कर रही है। सपा के पास तीन लोगों को राज्यसभा भेजने का मौका है। ऐसे में पहला नाम कपिल सिब्बल के तौर पर कंफर्म हो गया है और उन्होंने नामांकन भी दाखिल कर दिया है।

प्रमुख खबरें

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा

एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे और अजित पवार ने शरद पवार की पीठ में छुरा घोंपा : Revanth Reddy