कलाकारों के लगातार शो छोड़ने पर Kapil Sharma ने तोड़ी चुप्पी, Box Office पर फ्लॉप होती फिल्मों के बारे में भी की बातचीत

FacebookTwitterWhatsapp

By एकता | Mar 12, 2023

कलाकारों के लगातार शो छोड़ने पर Kapil Sharma ने तोड़ी चुप्पी, Box Office पर फ्लॉप होती फिल्मों के बारे में भी की बातचीत

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा एक लंबे अरसे के बाद फिल्म 'ज्विगटो' से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने जा रहे हैं। फिल्म के रिलीज होने में अभी एक हफ्ता बाकी है, लेकिन अभिनेता अपनी तरफ से इसका प्रचार करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इन सब के बीच कपिल ने बीते दिन आज तक के शो 'सीधी बात' पर जाकर सुधीर चौधरी को एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू में अभिनेता ने कई अहम मुद्दों पर बातचीत की है।

 

इसे भी पढ़ें: Madhuri Dixit की माँ ने 91 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, Mumbai में किया जायेगा अंतिम संस्कार


कलाकारों के शो छोड़ने पर क्या बोले कपिल?

बीते कुछ समय में कई बड़े और जाने-माने कलाकारों ने कपिल शर्मा के शो को छोड़ दिया, जिसके बाद अभिनेता पर कई तरह के आरोप लगाए गए थे। इसी बात पर कपिल से सुधीर चौधरी ने सवाल किया, 'लोग ये कहते हैं कि आपके अंदर ईगो बहुत भरी हुई है। आप एक इन्सिक्योर इंसान हैं और आप अपने आस-पास किसी टैलेंटेड व्यक्ति को देखना नहीं चाहते हैं। इसलिए जल्दी-जल्दी जैसे ही कोई शो पर उभरने लगता है आप उसको बदल देते हैं। ऐसा क्यों हैं?' इसके जवाब में अभिनेता ने कहा, 'मुझे आजतक कभी इनसिक्योरिटी नहीं हुई है। मुझे जो अच्छा लगा उल्टा मैं उन्हें शो पर लेकर आया हूँ। जितने भी टीवी शोज आते हैं तो यह होता है कि नया सीजन आया, नयी कास्टिंग होती है। लेकिन जब आपकी चीज चल रही होती है तो आपकी खबरें ज्यादा आती है।'


कपिल ने आगे कहा, 'सुनील ग्रोवर के साथ झगड़ा हुआ, वो ठीक है। लेकिन भारती सिंह के अब भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट डलती हैं। उन्होंने अपना प्रोडक्शन हाउस शुरू किया, वह उसमें काफी बिजी हैं। इसलिए जरुरी नहीं है कि एक लड़ के गया तो बाकी सब भी ऐसे ही गए होंगे। नए लोगों को चांस नहीं दूँ तो लोग कहंगे नेपोटिस्म फैला रहा है। मतलब आदमी जाए तो जाए कहा। मैं पहले प्रोड्यूसर था तो झगडे होते थे, लेकिन अब कलाकारों का सीधा कॉन्ट्रेक्ट चैनल के साथ है।'

 

इसे भी पढ़ें: Instagram Live के दौरान Ankit Gupta ने Priyanka Chahar Choudhary को लेकर बोला झूठ, अभिनेत्री के जवाब से तुरंत खुल गई पोल


बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होती फिल्मों पर क्या बोले कपिल?

सुधीर चौधरी ने कपिल शर्मा से सवाल किया कि उनकी फिल्म ऐसे वक्त पर आ रही है, जब बड़े-बड़े स्टार की फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो रही है। आपके शो पर बड़े-बड़े स्टार अपनी फिल्मों का प्रमोशन करने आते हैं। उनकी नहीं चल रही, आपकी कैसे चलेगी? इसके जवाब में अभिनेता ने कहा, 'नहीं ऐसा नहीं है, फ़िल्में चल रही हैं। पिछले कुछ समय में फिल्मों को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। पठान, कांतारा... कांतारा का तो हमने कोई प्रमोशन भी नहीं देखा था। मेरे ख्याल से फिल्मों को मिक्स्ड रिएक्शन मिल रहा है। ओटीटी की वजह से आज लोगों को दुनियाभर की फिल्में देखने को मिल रही है, इसलिए वह एवरेज चीजें नहीं देखना चाहते हैं। लोगों को अब अलग कंटेंट चाहिए। मेरी फिल्म में उन्हें हटके काम देखने को मिलेगा। मेरी फिल्म को लोगों का अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है।'

प्रमुख खबरें

IPL 2025 GT vs LSG: गुजरात टाइटंस के खिलाफ साख बचा पाएगी लखनऊ सुपर जाएंट्स? देखें दोनों की प्लेइंग इलेवन

Jyoti Malhotra का क्या है अजरबैजान कनेक्शन, वो देश जिसने सार्वजनिक रूप से पाकिस्तान का किया समर्थन

T20 World Cup 2026: क्या अलग-अलग ग्रुप में होंगे भारत और पाकिस्तान? अटकलों का दौर जारी

आपसी संवेदनशीलता भारत-चीन संबंधों का बने हुए हैं आधार, NSA डोभाल और वांग यी में हुई थी बात