कपिल मिश्रा ने हार को किया स्वीकार, कहा- हम लोगों से जुड़ने में विफल रहे

By अंकित सिंह | Feb 11, 2020

दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी शानदार जीत की ओर बढ़ रही है। भाजपा की उम्मीदों को एक बार फिर से बड़ा झटका लगा है। मॉडल टाउन सीट से भाजपा के उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने कहा है कि मैं आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को शानदार जीत के लिए बधाई देता हूं। बीजेपी लगातार पांचवां राज्य चुनाव हार गई है। इसका मतलब है कि हम कहीं न कहीं दिल्ली के लोगों से जुड़ने में विफल रहे हैं। कपिल मिश्रा आप उम्मीदवार अखिलेश पति त्रिपाठी से पीछे चल रहे हैं। कपिल मिश्रा आम आदमी पार्टी से बीजेपी में आए हैं।

कपिल मिश्रा ने चुनाव प्रचार के दौरान खूब विवादित बयान दिए थे। कपिल मिश्रा ने ट्विटर पर लिखा था कि आम आदमी पार्टी का नया नाम मुस्लिम लीग होना चाहिये। उससे पहले कपिल मिश्रा ने कहा था कि आठ फरवरी को दिल्ली में भारत बनाम पाकिस्तान होगा। जिसके बाद चुनाव आयोग ने कपिल मिश्रा पर 48 घंटे तक चुनाव प्रचार पर बैन लगाया था।

 

प्रमुख खबरें

शीतकालीन सत्र के दौरान स्थगन, व्यवधान के कारण बर्बाद हुए 65 घंटे, छाया रहा अडानी-सोरोस का मुद्दा

Ladli Behna Yojana: महाराष्ट्र विधानसभा ने 33,788.40 करोड़ रुपये की अनुपूरक मांगों को किया पारित, मासिक सहायता बढ़ाकर 2,100 रुपये की जाएगी

Sports Recap 2024: इस साल कोहली- रोहित सहित इन खिलाड़ियों के घर गूंजी किलकारी, विदेशी प्लेयर्स भी शामिल

अपने विवादित भाषणों के चलते अक्सर चर्चा में रहते हैं Parvesh Verma, दिल्ली दंगों में लगे थे गंभीर आरोप