भारत को विश्व कप दिलाने वाले कपिल देव अब टीम इंडिया के लिए चुनेंगे अगला कोच

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 26, 2019

नयी दिल्ली। विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव की अध्यक्षता वाली क्रिकेट सलाहकार समिति को भारतीय क्रिकेट टीम का अगला कोच चुनने की जिम्मेदारी दी गई है जिसके लिये इंटरव्यू अगस्त के मध्य में होने की संभावना है। प्रशासकों की समिति ने यहां शुक्रवार को बैठक के दौरान यह फैसला लिया। कपिल के अलावा समिति में भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान शांता रंगास्वामी और पुरूष टीम के पूर्व कोच अंशुमान गायकवाड़ शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: लसिथ मलिंगा ने बताई वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की वजह!

इस समिति का गठन हालांकि सिर्फ भारत के लिये अगला कोच चुनने के मकसद से किया गया है और यह सुनिश्चित किया जायेगा कि हितों के टकराव का कोई मसला नहीं हो। कपिल और रंगास्वामी भारतीय क्रिकेटर संघ के गठन से जुड़े हैं और आचरण अधिकारी डी के जैन अब तय करेंगे कि उनकी भूमिकाओं में हितों का टकराव है या नहीं। सीओए प्रमुख विनोद राय ने बैठक के बाद कहा ,‘‘ये तीनों पुरूष टीम के कोच का चयन करेंगे। यह तदर्थ समिति नहीं है लेकिन यह सब हितों के टकराव का मसला है। उम्मीदवारों के इंटरव्यू अगस्त के मध्य में लिये जायेंगे।’’

इसे भी पढ़ें: भारतीय कप्तान प्रियम गर्ग ने जड़ा तूफानी शतक, बांग्लादेश को 35 रन से हराया

यह पूछने पर कि क्या कप्तान विराट कोहली की भी इसमें भूमिका होगी, राय ने ना में जवाब दिया। बोर्ड के संविधान के तहत सीएसी की नियुक्ति बीसीसीआई एजीएम में ही हो सकती है जो 22 अक्तूबर को होगी। राय ने कहा कि यह समिति सिर्फ भारत के अगले कोच का चयन करेगी और यह पूरी तरह वैधानिक है। इसी समिति ने महिला टीम का कोच भी चुना था जिसके बाद सीओए में मतभेद हो गए थे जब डायना एडुल्जी ने इसे असंवैधानिक बताया था। अभी उन्होंने पुरूष टीम के कोच की नियुक्ति प्रक्रिया के बारे में कुछ नहीं कहा है। 

इसे भी पढ़ें: एशेज के पहले दो टेस्ट के लिये इंग्लैंड कोचिंग स्टाफ से जुड़ेंगे ट्रैस्कोथिक

भारत के निवर्तमान कोच रवि शास्त्री को वेस्टइंडीज दौरे के अंत तक कार्यकाल में विस्तार दिया गया है। सीओए क्रिकेट सलाहकार समिति के मूल सदस्यों सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण के हितों के टकराव के मसले पर उच्चतम न्यायालय के फैसले का इंतजार कर रहा है। दोनों को कमेंट्री समेत क्रिकेट में अपनी विभिन्न भूमिकाओं में से एक का चयन करने को कहा गया है। सीएसी को ही मुख्य कोच चुनने का अधिकार है लेकिन गांगुली, लक्ष्मण और सचिन तेंदुलकर के भविष्य को लेकर कोई स्पष्टता नहीं है । कपिल देव की अगुवाई वाली समिति कोच का चयन करेगी।

प्रमुख खबरें

गोवा में बड़ा हादसा, पर्यटकों से भरी नाव पलटी, एक की मौत, 20 लोगों को बचाया गया

AUS vs IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट में रोमांचक मुकाबले की संभावना, क्या रोहित करेंगे ओपनिंग, जानें किसका पलड़ा भारी

Importance of Ramcharitmanas: जानिए रामचरितमानस को लाल कपड़े में रखने की परंपरा का क्या है कारण

Arjun Kapoor के मैं सिंगल हूं कमेंट पर Malaika Arora ने दिया रिएक्शन, जानें क्या कहा?