Kanye West ने Taylor Swift को लेकर किया चौंकाने वाला दावा, सिंगर कर रही हैं एक्शन लेने की तैयारी

FacebookTwitterWhatsapp

By एकता | Apr 11, 2025

Kanye West ने Taylor Swift को लेकर किया चौंकाने वाला दावा, सिंगर कर रही हैं एक्शन लेने की तैयारी

कान्ये वेस्ट ने अपने हालिया ट्वीट में एक चौंकाने वाला दावा किया, जिसने एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। दरअसल, हॉलीवुड रैपर ने अपने ट्वीट में दावा किया कि टेलर स्विफ्ट एक ही समय में जस्टिन बीबर और हैरी स्टाइल्स को डेट कर रही थीं। इतना ही नहीं, कान्ये ने इस बात पर दुख जताया कि उन्होंने अभी तक स्विफ्ट के साथ रिलेशनशिप में प्रवेश नहीं किया है। रैपर के इस ट्वीट ने विवाद खड़ा कर दिया है।


10 अप्रैल, 2025 को, कान्ये वेस्ट कई ट्वीट किए, जिन्हें अब हटा दिया गया है। एक पोस्ट में, वेस्ट ने लिखा, 'मैं आपको नस्लवाद का एक उदाहरण दिखाऊंगा। जस्टिन बीबर और हैरी स्टाइल्स ने टेलर स्विफ्ट को दोनों तरफ से परेशान किया और मुझे फोन नहीं किया। ओह, मैं भूल गया। मैं पानी नहीं रोक सकता। हर बात पर यह ट्वीट एक हजार प्रतिशत सच है।'

 

इसे भी पढ़ें: हॉलीवुड स्टार Tom Cruise अपनी फिल्म Mission: Impossible - The Final Reckoning के साथ कान्स में लौटेंगे ? अंदर की बातें यहां पढ़े


इसके बाद उन्होंने और भी ट्वीट किए। एक में उन्होंने लिखा, 'मुझे टेलर के बारे में पता है कि वह यह कैसे जानता है।' एक अन्य में उन्होंने लिखा, 'मुझे गुस्सा आ रहा है कि मैंने टेलर स्विफ्ट के साथ अभी तक संबंध नहीं बनाए हैं…।'



इसे भी पढ़ें: Blake Lively के दावे कितने सच हैं? क्या सह-कलाकार Adam Mondschein के खुलासे से मामले की दिशा बदल जाएगी?


इस बीच रिपोर्ट सामने आयी है कि स्विफ्ट ने वेस्ट के खिलाफ़ एक सीज़ एंड डिसिस्ट दायर किया है। डेली मेल को सूत्रों ने बताया कि इस बार वह बहुत आगे निकल गया है। उसके दावे न केवल झूठे हैं, बल्कि अपमानजनक भी हैं। यह [वेस्ट] एक महिला का यौन उत्पीड़न कर रहा है, उसे बदनाम कर रहा है और उसे और उसके करियर को नुकसान पहुँचाने का इरादा रखता है।


टेलर स्विफ्ट की लव लाइफ की बात करें तो उनका नाम हॉलीवुड के कई मशहूर सिंगर और एक्टर से जुड़ चुका है। फिलहाल वह एनएफएल स्टार ट्रैविस केल्सी के साथ रिलेशनशिप में हैं।

प्रमुख खबरें

GT vs SRH Highlights: गुजरात टाइटंस की बेहतरीन जीत, सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेऑफ की उम्मीदें लगभग खत्म

IPL 2025 के बीच इस खिलाड़ी पर लगा दुष्कर्म का आरोप, मंगेतर ने कराया केस दर्ज

GT vs SRH: शुभमन गिल नहीं थे आउट? मैदान पर अंपायर से भिड़ गए गुजरात के कप्तान

ECB ने लिया बड़ा फैसला, महिला क्रिकेट में ट्रांसजेंडर खिलाड़ियों के लिए नो एंट्री