बॉलीवुड की मशहूर सिंगर कनिका कपूर को कोरोना वायरस का संक्रमण है ये बात सामने आयी है तब से काफी हड़कंप मच गया है। कोरोना वायरस का संक्रमण होने के बाद भी कनिका ने पार्टी की और लोगों से मिलती रही, इस बात को लेकर कनिका की काफी आलोचना भी हो रही है। साथ ही कनिका के खिलाफ पुलिस में एफआईआर भी दर्ज हुई है। कनिका के अंदर कोरोना वायरस के शुरूआत में लक्षण नहीं दिखे थे जिसके कारण उन्होंने इस बात को गंभीरता से नहीं लिया। विदेश से लौटी कनिका कपूर ने अपनी जिम्मेदारी नहीं दिखाई वहीं विदेश से लौटी सोनम कपूर ने विदेश से लौटने के बाद अपने आपको घर में बंद कर लिया था।
कोरोना वायरस को लेकर कनिका कपूर का एक और टेस्ट करवाया गया है। इस टेस्ट में भी कनिका कपूर पॉजिटिव है। ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई में सोमवार को कनिका का कोरोना वायरस के लिए टेस्ट किया गया था, जो पॉजिटिव निकला। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस रिपोर्ट में कनिका में हायर लोड कोरोना वायरस पाए गए हैं। हालांकि उनकी हालत अभी स्थिर है।
कनिका कपूर होली से पहले भारत लौटी थी। तब तक भारत में कोरोना के मरीज बढ़ने लगे थे। एयरपोर्ट पर हर बाहर से आये इंसान की जांच की जा रही थी। कनिका एक बड़ी सेलेब्रिटी हैं। ऐसे में कनिका को ऐसी लापरवाही नहीं करनी चाहिए थी। सरकार विदेश से लाए हर यात्री को आइसोलेशन में रख रही है। ऐसे में अगर कनिका ने भी अपनी समझदारी दिखाई होती तो शायद कुछ लोगों को संक्रमण न होता।
कनिका कपूर ने अपने बयान में कहा कि मुझे ये बीमारी है ये बात पता नहीं थी। पिछले 4 दिन से मुझे फ्लू जैसा महसूस हो रहा था तब जाकर मैंने अपना टेस्ट करवाया। कोरोना वायरस का टेस्ट हुआ और वो पॉजिटिव निकला। मैं और मेरा पूरा परिवार क्वारनटाइन है और पूरी मेडिकल एडवाइस ले रहे हैं। जिनके भी मैं टच में थी उनका भी टेस्ट किया जाएगा। 10 दिन पहले जब मैं घर आई थी तब एयरपोर्ट पर मुझे स्कैन किया गया था। लेकिन ये दिक्कत मुझे 4 दिन पहले हुई।'
कनिका ने और लोगों को भी ये एडवाइज दी है कि अगर आप ने हाल ही में विदेश यात्रा की है और आपके अंदर भी नॉर्मल फ्लू वाले लक्षण दिख रहे हैं तो प्लीज अपना टेस्ट करवा लें क्योंकि शुरूआत में कोरोना वायरस के लक्षण का पता लगाना मुश्किल है। आप नॉर्मल सर्दी खांसी को भी इगनोर न करें।