राणा दग्गुबाती को कनिका कपूर ने सरेआम दी पिता बनने की बधाई, हंसते हुए एक्टर ने कहा- मेरी वाइफ प्रेग्नेंट नहीं है

By रेनू तिवारी | Nov 21, 2022

बाहुबली के भल्लादेव यानी कि राणा दग्गुबाती के पिता बनने की खबरें इस समय गलियारों में खूब घूम रही हैं। दावा किया जा रहा है कि राणा दग्गुबाती की पत्नी मिहिका बजाज मां बनने वाली हैं। इस बारे में जब राणा दग्गुबाती ने पूछा गया तब उन्होंने खबरों की सच्चाई से पर्दा उठाया। पिछले महीने ऐसी अफवाहें उड़ी थीं कि मिहिका अपने पति के साथ अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रही हैं। दंपति की स्थिर चुप्पी ने इन अटकलों को हवा दे दी। 

 

इसे भी पढ़ें: उम्र में 10 साल बड़े और तलाकशुदा को डेट कर रही हैं Manushi Chhillar, जानें शादी के बारे में क्या प्लानिंग?


दरअसल इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक मुलाकात के दौरान कनिका कपूर की मुलाकाल राणा दग्गुबाती से हुई। इस दौरान उन्होंने राणा दग्गुबाती को पिता बनने के लिए बधाई दी। राणा दग्गुबाती इस बधाई को सुनने के बाद हंसने लगे। उन्होंने मुस्कुराकर कनिका को ये कहा कि ऐसा कुछ नहीं हैं। राणा ने इसे हंसी में उड़ा दिया और कनिका को आश्वासन दिया कि उसकी पत्नी गर्भवती नहीं है और अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है।

 

इसे भी पढ़ें: कभी हॉलीवुड तो कभी बॉलीवुड की फिल्मों से प्रेरित होते रहें हैं अपराधी, श्रद्धा हत्याकांड ही नहीं कई अपराधों में दिखा है फिल्मी कनेक्शन


राणा दग्गुबाती और पत्नी मिहिका बजाज वैवाहिक आनंद ले रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक साथ वह अपनी मनमोहक तस्वीरों को फैंस के साथ साझा करते हैं। 2020 में उनकी शादी के बाद से, इस जोड़े को गर्भावस्था की अफवाहों का शिकार बनाया गया है, जिसे उन्होंने बार-बार खारिज किया है। 13 अक्टूबर को मिहिका ने 'बाहुबली' स्टार के साथ अपनी शादी के दो साल पूरे होने पर एक तस्वीर पोस्ट की और इसे एक नोट के साथ कैप्शन दिया, जिसमें लिखा था, "2 आत्माएं, 2 लोग, 2 हाथ, 1 वादा। एक साथ अनंत काल। प्यार का जश्न, आज और हर दिन। तुम मुझे पूर्ण बनाते हो!"


प्रमुख खबरें

Delhi Elections: केजरीवाल ने किया साफ, 2 जगह से नहीं लड़ेंगे चुनाव, बोले- AAP और BJP के बीच सीधा मुकाबला

विजय हजारे ट्रॉफी में भी छाए मोहम्मद शमी, हरियाणा के खिलाफ झटक लिए तीन विकेट

दिल्ली चुनाव में होगी राहुल गांधी की एंट्री, 13 जनवरी को कर सकते हैं चुनावी रैली को संबोधित

TMC ने बताय, Mamata Banerjee ने क्यों किया केजरीवाल का समर्थन, कांग्रेस को दी नसीहत