कंगना रनौत की फिल्म पंगा 24 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है। पंगा के रिलीज होते ही पंगा क्वीन ने अपने अगले धमाके का ऐलान कर दिया। कंगना अपनी फिल्मों के शूट में लगातार बिजी हैं। पंगा के बाद कंगना तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक में नजर आने वाली हैं। कंगना एक के बाद एक बायोपिक कर रही हैं अब खबरें आ रही हैं कि कंगना अपनी अगली बायोपिक में एयरफोर्स पायलट बनने वाली है। फिल्म का नाम 'तेजस' है।
इसे भी पढ़ें: जानिए क्या कंगना की ये फिल्म भी बाकी फिल्मों की तरह बॉक्स ऑफिस पर मचायेगी धमाल
कहा जा रहा था कि कंगना को फिल्म तेजस पहले ही ऑफर की गई थी लेकिन बाद में फिल्म से उनका पत्ता कट गया था। लेकिन अब यह साफ हो गया है कि कंगना ही फिल्म का हिस्सा है और कंगना फिल्म में वूमेन एयरफोर्स पायलट बनने वाली हैं। फिल्म का निर्माण रॉनी स्क्रूवाला करेंगें।
आपको बता दें कि कंगना रनौत ने अपने एक इंटरव्यू में इच्छा जाहिर की थी कि वह बचपन में एयरफोर्स पायलट बनना चाहती थी लेकिन अब वह फिल्म का हिस्सा बनकर काफी खुश हैं। जल्द ही कंगना अपनी फिल्म तेजस की शूटिंग शुरू करेंगी। कंगना इससे पहले कई बयोपिक कर चुकी हैं। फिल्म मणिकर्णिका में कंगना रनौत ने झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभाया था।
देखें यह फिल्में जो बदल देगी गे-लेस्बियन पर आपकी सोच