Kangana Ranaut ने शेयर की 'Emergency' फिल्म और ट्रेलर रिलीज डेट, इसे लोकतंत्र के लिए सबसे काला समय बताया

By रेनू तिवारी | Aug 12, 2024

बॉलीवुड अदाकारा और सांसद कंगना रनौत फिल्मों के साथ-साथ राजनीति में भी सक्रिय हैं। वह जल्द ही फिल्म 'इमरजेंसी' में नजर आएंगी। दर्शकों को एक्ट्रेस की इस फिल्म का लंबे समय से बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में मेकर्स ने दर्शकों का उत्साह बढ़ाते हुए आज फिल्म के ट्रेलर रिलीज डेट का खुलासा कर दिया है। कंगना ने सोशल मीडिया पर फिल्म का नया पोस्टर शेयर कर ट्रेलर से जुड़ी जानकारी शेयर की है।

 

इसे भी पढ़ें: अपनी मां की जयंती पर Amitabh Bachchan का भावुक पोस्ट, अपनी जननी के लिए लिखी दिल को छू लेने वाली लाइनें...


कंगना रनौत ने शेयर किया पोस्ट

'इमरजेंसी' का ट्रेलर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 14 अगस्त को रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म में एक्ट्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। कंगना ने फिल्म का नया पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर कर लिखा, लोकतांत्रिक भारतीय इतिहास के सबसे काले समय और सत्ता की लालसा का गवाह बनें, जिसने लगभग पूरे देश को जला दिया। कंगना रनौत की इमरजेंसी का ट्रेलर 14 अगस्त को आएगा। भारतीय लोकतंत्र के सबसे काले अध्याय और आपातकाल की विस्फोटक गाथा 6 सितंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।'

 

इसे भी पढ़ें: Kumar Sanu Deepfake Video | कुमार सानू ने डीपफेक वीडियो के खिलाफ शेयर की पोस्ट, कहा- मैंने कभी भी ऐसी काम नहीं किया...


पहले यह फिल्म जून में रिलीज होने वाली थी

आपको बता दें कि कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' 6 सितंबर को रिलीज होगी। पहले यह फिल्म 14 जून को रिलीज होने वाली थी। हालांकि, लोकसभा चुनाव के चलते इसकी रिलीज डेट टाल दी गई। बता दें कि कंगना ने इस बार लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट जीती है।


पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी कंगना

फिल्म 'इमरजेंसी' पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा देश में लगाए गए आपातकाल पर आधारित है। फिल्म में कंगना मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन भी एक्ट्रेस ने खुद किया है। इस फिल्म में कंगना के अलावा श्रेयस तलपड़े, अनुपम खेर और मिलिंद सोमन भी नजर आएंगे। कंगना आखिरी बार फिल्म 'तेजस' में नजर आई थीं।

 


प्रमुख खबरें

मणिपुर के जिरीबाम और चुराचांदपुर से हथियार एवं गोला-बारूद बरामद

तुलसी गबार्ड ‘डायरेक्टर ऑफ नेशनल इंटेलिजेंस’ के रूप में सेवाएं देंगी : ट्रंप

मुंबई: इमारत में आग लगने से बुजुर्ग झुलसा

Vaikuntha Chaturdashi 2024: बैकुंठ चतुर्दशी पर श्रीहरि की पूजा करने से बैकुंठ में मिलता है स्थान, जानिए पूजन विधि