Kangana Ranaut Birthday: कंगना रनौत ने अभिनेत्री बनने के लिए परिवार से की थी बगावत, आज हैं इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस

By अनन्या मिश्रा | Mar 23, 2024

बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री कंगना रनौत आज यानी की 23 मार्च को अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं। एक्ट्रेस अपने शानदार अभिनय के साथ ही बेबाक अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं। कंगना रनौत ने अपनी एक्टिंग और खूबसूरती के दम पर दर्शकों के दिलों में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।

 

ता दें कि एक्ट्रेस ने साल 2006 में बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। जिसके बाद इंडस्ट्री में लगातार संघर्ष करते हुए अपना एक अलग मुकाम हासिल किया। वह करीब 18 सालों से इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। लेकिन कंगना रनौत के लिए यह सफर इतना भी आसान नहीं रहा। आइए जानते हैं उनके बर्थडे के मौके पर एक्ट्रेस कंगना रनौत के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में...


जन्म औऱ शिक्षा

हिमाचल के मंडी जिले में 23 मार्च 1987 को कंगना रनौत का जन्म हुई था। वह एक राजपूत परिवार से ताल्लुक रखती हैं। वहीं उनकी एक बड़ी बहन रंगोली और छोटा भाई अक्षत है। एक्ट्रेस के पिता एक बिजनेसमैन और मां स्कूल टीचर हैं। बता दें कि बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शुमार कंगना की फैमिली कभी नहीं चाहती थी कि वह एक अभिनेत्री बनें। उनके पिता चाहते थे कि कंगना अपनी पढ़ाई पूरी कर डॉक्टर बनें। लेकिन कंगना 12वीं में फेल हो गईं। वहीं शुरूआत से एक्ट्रेस बनने का सपना देखने वाली कंगना अपने पेरेंट्स से लड़कर मुंबई पहुंच गईं।


बॉलीवुड में ब्रेक

कंगना रनौत को साल 2006 में फिल्म 'गैंगस्टर' से बॉलीवुड में ब्रेक मिली। इस दौरान उन्होंने अभिनेता इमरान हाशमी और शाइनी आहूजा के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही और इस फिल्म के लिए कंगना को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री डेब्यू के लिए फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला। इसके बाद उन्होंने कई सफल फिल्मों में काम किया और लगातार अपनी शानदार एक्टिंग के जरिए दर्शकों के दिल में जगह बनाती गईं। एक्ट्रेस ने अधितकर महिला प्रधान फिल्मों को प्राथमिकता दी और अपने हर किरदार के लिए खूब सुर्खियां भी बटोरी।


राष्ट्रीय पुरस्कार

एक के बाद एक कई हिट फिल्में देने वाली कंगना रनौत आज टॉप एक्ट्रेसेज में शुमार हैं। उन्होंने कई सफल फिल्मों में काम किया है। अभिनेत्री को फिल्म 'फैशन' के लिए पहली बार राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। उस दौरान कंगना की उम्र महज 22 साल थी। फिर उनको फिल्म 'क्वीन' और 'तनु वेड्स मनु रिटर्न' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। बता दें कि अभिनेत्री होने के साथ ही कंगना निर्देशक और निर्माता भी हैं। कंगना रनौत का एक प्रोडक्शन हाउस भी है। इस बैनर तले एक्ट्रेस ने कई फिल्मों का निर्माण किया है।

प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi के गालों जैसी सड़कें, विवादित टिप्पणी पर कांग्रेस ने Ramesh Bidhuri को घेरा, AAP ने भी की आलोचना

महंगाई की वजह से तीसरी तिमाही में FMCG कंपनियों की बिक्री, परिचालन लाभ पर असर पड़ेगा

Punjab & Sind Bank जीएसटी रिटर्न के आधार पर एमएसएमई के लिए तत्काल ऋण योजना शुरू करेगा

दिल्ली: शाहदरा में हुई गोलीबारी के मामले में दो अपराधी गिरफ्तार