कंगना रनौत के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट, निर्माता संदीप सिंह नई फिल्म के लिए साथ आये दोनों

By रेनू तिवारी | Jun 28, 2023

मुंबई। अभिनेत्री-निर्देशक-निर्माता कंगना रनौत, जो अपनी आगामी निर्देशित फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज के लिए तैयार हैं, ने साझा किया है कि फिल्म पर काम करने से उन्हें आधुनिक भारतीय इतिहास की गहरी समझ मिली है। 'इमरजेंसी', जिसमें कंगना पूर्व भारतीय प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाती हैं, 1975 में गांधी द्वारा घोषित आपातकाल की घटनाओं का अनुसरण करती है, जिसे सबसे काले दौर में से एक माना जाता है। 

कंगना रनौत ने कई बार कहा है कि सुशांत सिंह राजपूद की मौत के बाद जिस तरह से उन्होंने बॉलीवुड के माफियों का काला चिट्ठा खोला है उसके बाद बहुत कम लोग है जो उनके साथ काम करना चाहते हैं। कंगना के पास  फिल्में भी ज्यादा नहीं हैं लेकिन अब उनके हाथ एक फिल्म लगी हैं।  अभिनेत्री कंगना रनौत और फिल्म निर्माता संदीप सिंह जल्द ही एकसाथ एक नई फिल्म पर काम शुरू करने जा रहे हैं। एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इस फिल्म की शूटिंग अगले साल के शुरु में आरंभ होने की उम्मीद है।

फिल्म निर्माता जल्द ही इसके निर्देशक और फिल्म के नाम की घोषणा करेंगे। ‘फैशन’, ‘तनु वेड्स मनु’, ‘क्वीन’ और ‘पंगा’ जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुकी कंगना ने कहा कि यह फिल्म ‘‘उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म होगी।’’

इसे भी पढ़ें: Fashion Tips: बॉलीवुड की यह एक्ट्रेस साड़ी में लगती हैं बेहद एलिगेंट, इनकी खूबसूरती के आगे फीकी हैं आज की एक्ट्रेस

कंगना (36) ने एक बयान में कहा,‘‘ संदीप और मैं 13 साल से अधिक समय से दोस्त हैं और काफी समय से साथ में फिल्म करना चाहते थे। अब जब हमें सही विषय और किरदार मिल गया है तो हम इस पर काम करने को तैयार हैं। यह मेरे करियर की सबसे बड़ी फिल्म होगी...अन्य जानकारियां जल्द साझा की जाएंगी।’’ ‘मैरी कॉम’, ‘अलीगढ़’, ‘सरबजीत’ और ‘झुंड’ जैसी फिल्मों का निर्माण कर चुके सिंह ने कहा कि कंगना रनौत के साथ काम करने का मौका मिलना सपना पूरा होने जैसा है।

इसे भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 2 से Palak Purswani का हुआ Eviction, सोशल मीडिया पर भड़के लोगों ने कहा- चापलूस Bebika Dhurve को घर से निकालो

सिंह ने कहा, ‘‘ मैंने उन्हें पहले जिन फिल्मों का प्रस्ताव दिया, वे अभिनेत्री के तौर पर उनकी क्षमताओं के साथ न्याय नहीं करती थीं। इसलिए, मैंने सही फिल्म का इंतजार किया। कंगना की अभिनय की क्षमताओं को ध्यान में रखते हुए एक अच्छी पटकथा ढूंढना चुनौती थी। अब चूंकि मुझे एक महत्वपूर्ण विषय मिला है जिसके साथ केवल वह ही न्याय कर सकती हैं, तो मैंने तुरंत उनसे संपर्क किया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ इस बार वह मना नहीं कर सकीं। इस फिल्म और किरदार को बेहद सम्मान मिलेगा और इसे याद रखा जाएगा। इसे दुनिया भर में हर भारतीय द्वारा पसंद किया जाएगा। ’’ कंगना रानौत की आने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ है, जो 24 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म में अभिनय करने के साथ-साथ कंगना ने इसका निर्देशन भी किया है।

प्रमुख खबरें

Delhi Elections: पूर्वांचलियों के अपमान पर सियासी घमासान, केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी का हल्ला बोल

Sharad Pawar ने RSS की तारीफ की, Supriya Sule ने Fadnavis को सराहा, Maharashtra में क्या कुछ नया होने वाला है

Makar Sankranti 2025: गंगा स्तुति की पाठ मकर संक्रांति के दिन करें, घर में धन-धान्य के भंडार भरे रहेंगे

Kaho Naa Pyaar Hai के सिनेमाघरों में फिर से रिलीज़ होने से Hrithik Roshan चिंतित? जानिए क्यों