By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 13, 2020
नई दिल्ली। भारत की अग्रणी फुल−स्केल डेकॉरेटिव पेन्ट कंपनी कामधेनू पेन्ट्स ने लोहड़ी, पोंगल व मकर संक्रांति त्योहारों के अवसर पर फेस्टिवल कॉन्टेस्ट आयोजित किया है। जनवरी माह में कामधेनू पेन्ट्स फेसबुक और इंस्टाग्राम पर यह कैम्पेन चला रही है। इस कॉन्टेस्ट के जरिए कामधेनू पेन्ट्स ग्राहकों व दर्शकों को प्रोत्साहित कर रही है कि वे लोहड़ी के पर्व का अपना पसंदीदा रंग कंपनी के फेसबुक व इंस्टाग्राम पेज पर साझा करें। इसके अलावा ग्राहक व दर्शक लोहड़ी, पोंगल व मकर संक्रांति से जुड़ी अपने बचपन की यादों को भी साझा कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: विज्ञापनों को रोमांचक और नया नजरिया प्रदान करेगा ASUS का टीवीसी लैपटॉप
उत्तर भारत में लोहड़ी पर्व पर पतंगें उड़ाई जाती हैं और अलाव जलाया जाता है। दिन के समय लोग विभिन्न रंगों, आकारों व डिजाइनों की पतंगें उड़ाते हैं जिन पर 'हैप्पी लोहड़ी' और 'हैप्पी न्यू ईयर' जैसे संदेश लिखे होते हैं। शुभकामनाओं से युक्त से पतंगें आसमान को रंगीन कर देती हैं। पतंगबाजी के जोश को यादों में कैद करने के लिए कामधेनू पेन्ट्स ग्राहकों से आग्रह करती है कि एक दूसरे को चुनौती देने और पतंग काटने के लिए वे जिस शब्द का उपयोग करते हैं उसे साझा करें।
लोहड़ी, मकर संक्रांति व पोंगल − प्रत्येक त्योहार से 2 भाग्यशाली विजेता चुने जाएंगे, जिनके चयन का काम एक समर्पित टीम करेगी। प्रत्येक विजेता प्रतियोगी व विजयी प्रविष्टि के लेखक को कामधेनू पेन्ट्स की ओर से 500 रुपए मूल्य का अमेज़न गिफ्ट वाउचर का पुरस्कार दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री ने किया विश्व पुस्तक मेला 2020 का उद्घाटन
इस कैम्पेन के बारे में
कामधेनू पेन्ट्स के निदेशक सौरभ अग्रवाल ने कहा, ''मूमेंट मार्केटिंग और सीज़नल प्लैटफॉर्म बनाना ग्राहकों के लिए बहुत ही प्रासंगिक है क्योंकि इससे हमें संदेश पर ध्यान केन्द्रति रखने में मदद मिलती है और हमारी ऑडियेंस इससे खुद को जोड़ पाती है। साल 2020 मूमेंट मार्केटिंग का साल रहेगा, ब्रांड डिजिटल मीडिया के साथ काफी सुविधा में रहेंगे क्योंकि सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ब्रांडों को वह रास्ता देते हैं जिससे की वे ग्राहकों से सम्पर्क साध सकें व उनसे जुड़ पाएं। हमारा यह नया कॉन्टेस्ट इसी रुझान के मुताबिक है जो ग्राहकों से जुड़ाव कायम करेगा और उनके दिमाग में कामधेनू पेन्ट्स की जगह बनाने में मददगार साबित होगा।''