बिजली कटौती पर इंदौरी के सोशल पोस्ट से सजग हुई कमलनाथ सरकार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 03, 2019

इंदौर। मध्यप्रदेश में अघोषित बिजली कटौती को लेकर सोशल मीडिया पर दर्द बयान करने वाले लोगों की जमात में मशहूर शायर राहत इंदौरी भी शामिल हो गये हैं। इंदौरी ने रविवार को ट्विटर पर लिखा,  आजकल बिजली जाना आम हो गया है। आज भी पिछले तीन घंटे से बिजली नहीं है। गर्मी है, रमजान भी है। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के दफ्तर में कोई फोन नहीं उठा रहा है। कुछ मदद करें।  

इसे भी पढ़ें: समूचे MP में चुनाव हारने जा रही है कांग्रेस, CM पद से इस्तीफा दें कमलनाथ: शिवराज

इंदौर निवासी शायर ने अपने इस ट्वीट में राज्य के मुख्यमंत्री कमलनाथ और ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट को टैग भी किया। राहत इंदौरी का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर इसे हजारों लोगों ने साझा किया है। गौरतलब है कि सूबे के अलग-अलग हिस्सों के लोग अघोषित बिजली कटौती की शिकायत सोशल मीडिया पर पिछले कई दिनों से कर रहे हैं। कई लोग इस सिलसिले में अपनी पोस्ट में राज्य सरकार की तीखी आलोचना भी कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: भाजपा कमलनाथ सरकार को अस्थिर करने का प्रयास कर रही: कांग्रेस

इस बीच, मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोमवार को संबंधित अधिकारियों को कड़े शब्दों में ताकीद की कि वे राज्य में बिजली वितरण व्यवस्था को सुचारू बनाये रखें। प्रदेश कांग्रेस समिति के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा की ओर से जारी बयान में कहा गया,   राज्य के कई हिस्सों में अघोषित बिजली कटौती की सूचनाओं को मुख्यमंत्री ने गंभीरता सेलिया है। उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि वे बिजली वितरण व्यवस्था में सुधार लायें। अन्यथा कड़ी कार्रवाई के लिये तैयार रहें। सलूजा ने यह भी बताया कि कमलनाथ ने सूबे की बिजली वितरण व्यवस्था को लेकर मंगलवार को अधिकारियों की आवश्यक बैठक बुलायी है। 

प्रमुख खबरें

खालिस्तानियों को खत्म करने के लिए India के साथ आया न्यूजीलैंड, जाने फिर क्या हुआ अंजाम

Maharashtra Elections: शराब के शौकीनों के लिए बुरी खबर, मुंबई समेत कई शहरों में चार दिनों तक Dry Day का ऐलान

जब आधी दुनिया सो रही थी, तब भारत ने रात में दागा सबसे खतरनाक हथियार, कई देशों में भगदड़

सीएम पिनरई विजयन पर बरसी कांग्रेस और IUML, लगाया भाजपा-आरएसएस का साथ देने का आरोप