कमलनाथ ने सीएम शिवराज को दिया चैलेंज, कहा - जैसी रेस लड़नी है आइये लड़ते है

By सुयश भट्ट | Oct 02, 2021

भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को चैलेंज किया है। कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह मेरे स्वास्थ्य के बारे में बहुत बातचीत करते हैं। सीएम शिवराज कहते हैं कमलनाथ बूढ़े हो गए हैं। उन्होंने कहा कि शिवराज जी कैसी रेस लड़नी है आइये लड़ते हैं।

इसे भी पढ़ें:उपचुनाव से पहले बीजेपी में टिकटों के लिए चल रही है उठापटक, बंद कमरों में हो रही है चर्चा 

आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शनिवार को भोपाल पहुंचे हैं। जहां कमलनाथ भोपाल स्थित मिंटो हॉल पहुंचकर गांधी प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया।

इस दौरान उपचुनाव को लेकर कमलनाथ ने कहा कि देश की संस्कृति बचाने का चुनाव है। उन्होंने कहा कि हम जीतने वाले को टिकट देंगे। सबसे विचार विमर्श कर सर्वे के आधार पर जीतने वाले को टिकट देंगे।

इसे भी पढ़ें:गांधी जयंती पर बीजेपी-कांग्रेस के नेताओं के बीच हुई धक्का-मुक्की, वीडियो हुआ वायरल 

वहीं सूबे की शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए ये भी कहा कि मध्य प्रदेश  देश में हर चीज में नंबर-1 है। भ्रष्टाचार में नंबर 1, हर वर्ग दुखी है, बिजली महंगी है। उन्होंने कहा कि शिवराज घोषणाएं करने से बाज नहीं आते हैं।

15 साल में 20-22 हजार घोषणाएं की है। उन्होंने कहा कि नौजवान को रोजगार चाहिए, उसका भविष्य सुरक्षित नहीं है। अब इस सब चीज़ों को जनता फैसला करेगी और चुनाव के परिणामो में उसका असर दिखेगा।

प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा