सिंगापुर की राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगी कमला हैरिस, एशिया की यात्रा हुई शुरू

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 23, 2021

सिंगापुर।अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस सिंगापुर की राष्ट्रपति और वहां के प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात कर दक्षिणपूर्व एशिया की अपनी यात्रा का आरंभ करेंगी। मुलाकात के दौरान क्षेत्र में प्रमुख सहयोगियों के साथ संबंधों को मजबूत करने तथा अफगानिस्तान से अमेरिकी बलों की वापसी से उत्पन्न चुनौतियों पर भी चर्चा की जाएगी। हैरिस सिंगापुर के बाद वियतनाम जाएंगी। इस यात्रा का उद्देश्य क्षेत्र में चीन के बढ़ते प्रभाव का मुकाबला करने के लिए सिंगापुर और वियतनाम के साथ सहयोग बढ़ाना है। उपराष्ट्रपति सोमवार सुबह सिंगापुर की राष्ट्रपति हलीमा याकूब और सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग के साथ मुलाकात के बाद एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन भी करेंगी।

इसे भी पढ़ें: अफगानिस्तान के पतन के बाद कमला हैरिस की एशिया यात्रा का नया महत्व

इसके बाद वह ‘चांगी नेवल बेस’ जाएंगी, जहां वह एक लड़ाकू जहाज ‘यूएसएस टुल्सा’ पर सवार अमेरिकी नाविकों से बातचीत करेंगी। हैरिस मंगलवार को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन के दृष्टिकोण को रेखांकित करते हुए एक भाषण देंगी और आपूर्ति श्रृंखला के मुद्दों पर चर्चा करने के लिए व्यापार जगत के लोगों से मिलेंगी। यह हैरिस की दूसरी विदेश यात्रा है। जून में वह ग्वाटेमाला और मैक्सिको की यात्रा पर गईं थी। यह पहली बार होगा जब कोई अमेरिकी उपराष्ट्रपति वियतनाम की यात्रा पर जाएगा।

प्रमुख खबरें

Hanumanji की पूजा से शत्रुओं से बचाव, मानसिक शांति और दुखों से मिलती है मुक्ति

Summons Issued To KR Rama Rao | फॉर्मूला-ई रेस मामले में ईडी ने केटी रामा राव को 7 जनवरी को तलब किया

उदारीकरण एवं आर्थिक सुधार के महासूर्य का अस्त होना!

Manmohan Singh Funeral| अंतिम सफर पर निकले पूर्व प्रधानमंत्री, निगम बोध घाट पर कुछ देर में होगा अंतिम संस्कार