लास्ट मोमेंट कैंपेन में कमला हैरिस ने लगा दिया एड़ी से लेकर चोटी तक का जोर, अमेरिकी चुनाव इस बार जाएगा किस ओर?

By अभिनय आकाश | Nov 04, 2024

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। 5 नवंबर को अमेरिकी जनता अपना अगला राष्ट्रपति चुनने के लिए वोट डालेगी। रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प और डेमोक्रेटिक पार्टी का प्रतिनिधित्व करने वाली कमला हैरिस के बीच ये मुकाबला है। अपनी-अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए दोनों उम्मीदवार एड़ी से लेकर चोटी तक का जोर लगा रहे हैं। अमेरिकी उपराष्ट्रपति और डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस मिशिगन के डेट्रॉयट स्थित एक चर्च में अपने भाषण में कहा कि जब मैं अपने खूबसूरत देश में एक राज्य से दूसरे राज्य और एक चर्च से दूसरे चर्च की यात्रा करती हूं तो मेरे मन को काफी सुकून मिलता है। इस दौरान ब्रेंडन गुटेनश्वेगर द्वारा फिल्माए गए फुटेज में मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी में रैली में भीड़ को जयकार करते और ताली बजाते हुए सुना जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: Canada में खालिस्तानियों ने लांघी सीमा, हिंदुओं पर हमले के बाद भड़के सांसद ने कहा- रेड लाइन हो गई क्रास

कमला हैरिस ने कहा कि मैं देखती हूं कि हमारे यहां युवा पीढ़ी, युवा नेताओं की संख्या अच्छी खासी है। यह देखकर आपको प्रेरणा मिलेगी कि वे किस तरह बदलाव के लिए एकजुट हो रहे हैं। मुझे इस पीढ़ी के बारे में जो बात पसंद है, वह यह है कि वे हमेशा उत्सुक रहते हैं। जब मैं अपने देश की यात्रा करती हूं, तो मैं देखती हूं कि जो पड़ोसी कभी एक दूसरे के लिए अजनबी थे वे अब एक दूसरे की मदद कर रहे हैं। हैरिस को मतदाताओं से कहा कि आइए याद रखें कि आपका वोट आपकी आवाज़ है और आपकी आवाज़ आपकी ताकत है। हैरिस के इतना कहते ही समारोह तालियों से गूंज उठा।

इसे भी पढ़ें: इस देश में गुस्साए लोगों ने अपने राजा का किया गालियों से स्वागत, फेंके अंडे और कीचड़, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

अमेरिका में वोटिंग के लिए एक ही दिन का समय बचा है। कमला हैरिस ने चुनाव प्रचार के आखिरी चरण में जीत के लिए एड़ी से लेकर चोटी तक का जोर लगा दिया है। पॉप सुपरस्टार बियॉन्से ने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस के समर्थन में ह्यूस्टन में आयोजित रैली में शिरकत की थी। इसके अलावा कई बड़े फिल्म स्टार्स और पॉप स्टार कमला हैरिस के समर्थन में खड़े हो गए हैं। कमला हैरिस की हर रैली में एक नया स्टार दिखई दे रहा है। ओबामा दंपति से लेकर हॉलिवुड स्टार्स उनकी रैलियों में पहुंच रहे हैं। कमला हैरिस हर रैली में वोटर्स को बता रही हैं कि उनके जीतने पर क्या बदलेगा और ट्रंप के जीतने पर क्या होगा? 


प्रमुख खबरें

औरंगजेब ने देश को लूटा और मंत्री आलमगीर ने झारखंड को, हेमंत सरकार पर योगी के तीखे प्रहार

कुश्ती में वापसी करेंगी विनेश फोगाट! संन्यास पर U-Turn का तीसरी बार दिया इशारा

Trump or Harris? 5 नवंबर वोटिंग का दिन, फिर कैसे 7.5 करोड़ लोग पहले ही कर चुके मतदान, जानिए ये कैसी व्यवस्था?

भारत विरोधी खालिस्तानियों को ट्रूडो सरकार की शह