कमलनाथ ने मंहगाई को लेकर भाजपा सरकार पर साधा निशाना, आज कांग्रेस का किसान आंदोलन के समर्थन में विरोध दिवस

By दिनेश शुक्ल | Dec 19, 2020

भोपाल। मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार ने बिजली के दामों में लगभग 2 फीसदी तक की वृद्धि कर दी है। वही पेट्रोल-डीजल की कीमतों के दाम आसमान छू रहे है। तो वही पिछले दिनों रसोई गैस के दाम भी बढ़ गए हैं। इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर निशाना साधा है।बता दें कि बिजली कंपनियों ने 5.73 फीसदी बढ़ोतरी की मांग की थी, जिसके बाद राज्य सरकार ने बिजली दरों में 1.98 प्रतिशत का इजाफा किया गया है।

 

इसे भी पढ़ें: युवती को खेत पर अकेला पाकर की छेड़छाड़, विरोध करने पर दी जान से मारने की धमकी

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर शिवराज सरकार से सवाल किए हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि महंगाई से राहत देने वाली सरकार का नारा देने वाली भाजपा जनता को महंगाई की आग में निरंतर झोंक रही है। पेट्रोल- डीजल की आसमान छूती कीमतों के बाद रसोई गैस सिलेंडर के दामों में भारी वृद्धि और अब बिजली की दरों में वृद्धि...? 

 

इसे भी पढ़ें: अवैध निर्माण गिराने पहुँचे प्रशासन ने विधायकों को किया गिरफ्तार

उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि कांग्रेस सरकार ने जनता को 100 रुपए में 100 यूनिट बिजली देकर राहत प्रदान की थी, लेकिन भाजपा सरकार ने बिजली महँगी कर जनता के साथ बड़ा धोखा किया है। कमलनाथ ने लिखा कि कांग्रेस 19 दिसंबर को प्रदेश में पेट्रोल-डीजल मूल्यवृद्धि व किसान आदोलन के समर्थन में विरोध दिवस मना रही है, उस दिन कांग्रेस बिजली दर वृद्धि का भी पुरजोर विरोध करेगी और  इस मूल्यवृद्धि को वापस लेने की माँग सरकार से करेगी।

प्रमुख खबरें

गोवा में बड़ा हादसा, पर्यटकों से भरी नाव पलटी, एक की मौत, 20 लोगों को बचाया गया

AUS vs IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट में रोमांचक मुकाबले की संभावना, क्या रोहित करेंगे ओपनिंग, जानें किसका पलड़ा भारी

Importance of Ramcharitmanas: जानिए रामचरितमानस को लाल कपड़े में रखने की परंपरा का क्या है कारण

Arjun Kapoor के मैं सिंगल हूं कमेंट पर Malaika Arora ने दिया रिएक्शन, जानें क्या कहा?