नए अध्यक्ष को लेकर चल रही अटकलों के बीच सोनिया से मिले कमलनाथ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 30, 2019

नयी दिल्ली। कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के नए अध्यक्ष के चयन को लेकर चल रही अटकलों के बीच राज्य के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुक्रवार को पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की।कमलनाथ ने सोनिया से उनके आवास पर मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा कि राज्य में कांग्रेस को नया अध्यक्ष मिलना चाहिए और यह बात वह लोकसभा चुनाव के बाद से कह रहे हैं। उन्होंने उन खबरों को भी खारिज किया जिनमें कहा जा रहा है कि पार्टी के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया नाराज हैं।

इसे भी पढ़ें: मप्र सरकार के वरिष्ठ मंत्री बोले, हमारी सरकार आने के बाद भी नहीं रुक रहा अवैध उत्खनन

पिछले साल के आखिर में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव कमलनाथ के प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए लड़ा गया था और पार्टी ने 15 वर्षों के बाद राज्य की सत्ता में वापसी की और वह मुख्यमंत्री बने। खबरों के मुताबिक बाला बच्चन, उमंग सेंगार, शोभा ओझा, अजय सिंह और कुछ अन्य नेता प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल हैं। सूत्रों का यह भी कहना है कि सिंधिया भी प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में शामिल हैं और पार्टी इस विकल्प पर विचार कर सकती है।

प्रमुख खबरें

पंजाब में पुलिस चौकी पर बम फेंकने वाले तीन अपराधी पीलीभीत में मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल

कर्नाटक: लोकायुक्त अधिकारी बनकर ठगी का प्रयास करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

ट्रंप ने भारतीय-अमेरिकी पूंजीपति श्रीराम कृष्णन को कृत्रिम मेधा पर वरिष्ठ नीति सलाहकार नामित किया

प्रधानमंत्री मोदी ने भारत रत्न चौधरी चरण सिंह को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी