कर्जमाफी के नाम पर किसानों को भ्रमित कर रही है कमलनाथ सरकार: शिवराज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 09, 2019

इंदौर। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए शनिवार को आरोप लगाया कि कमलनाथ सरकार कर्ज माफी के नाम पर किसानों को भ्रमित कर रही है। चौहान ने राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ भाजपा के प्रदेशव्यापी  धिक्कार दिवस आंदोलन  के तहत यहां कलेक्टोरेट के सामने आयोजित विरोध प्रदर्शन में कहा,  कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के दौरान किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया था। कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद कर्ज माफी के नाम पर राज्य सरकार ने किसानों को लाल-पीले फॉर्म बांट दिये। लेकिन किसानों का कर्ज माफ नहीं किया। 

इसे भी पढ़ें: शिवराज ने की कमलनाथ से मुलाकात: किसानों, कानून-व्यवस्था पर हुई चर्चा

उन्होंने आरोप लगाया कि कमलनाथ सरकार आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर किसानों को कर्ज माफी के नाम पर भरमाना चाहती है, ताकि फिर से उनके वोट लिये जा सकें। चौहान ने कहा कि किसानों से कथित वादाखिलाफी करने वाली कमलनाथ सरकार को भाजपा चैन से नहीं बैठने देगी। विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने ट्रैक्टर ट्रॉलियों में लादकर लाया गया प्याज कलेक्टोरेट के सामने सड़क पर बिखेर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य की कांग्रेस सरकार में किसानों को प्याज के सही दाम नहीं मिल रहे हैं। 

प्रमुख खबरें

मेक्सिको की खाड़ी के तट पर बस और ट्रक की टक्कर में आठ लोगों की मौत

रामबन में जम्मू-कश्मीर राजमार्ग पर बस पर पत्थर गिर जाने से महिला पर्यटक की मौत

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में आतंकवाद विरोधी अभियान में दो सुरक्षाकर्मियों की मौत, 11 घायल

जयशंकर ने एनएसए पद के लिए नामित वाल्ट्ज से मुलाकात की