नक्सल प्रभावित जिलों में 4जी मोबाइल नेटवर्क उपलब्ध कराने का कमलनाथ ने गृह मंत्री से किया आग्रह

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 26, 2019

नयी दिल्ली। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोमवार को केंद्र सरकार से आग्रह किया कि राज्य के दो नक्सल प्रभावित जिलों में 4जी मोबाइल नेटवर्क उपलब्ध कराया जाए।उन्होंने वाम उग्रवाद के हालात की समीक्षा के लिए गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह आग्रह किया। एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि वाम उग्रवाद प्रभावित बालाघाट और मंडला जिलों में खराब नेटवर्क के कारण सूचना संग्रहित करने और साझा करने में मुख्य मुद्दा है।

इसे भी पढ़ें: भाजपा नेता पर लगाए आर्थिक दंड को लेकर कांग्रेस के नेता और मंत्री खड़े हुए प्रशासन के खिलाफ

उन्होंने आग्रह किया कि केंद्र सरकार इन दोनों जिलों में 4जी मोबाइल नेटवर्क उपलब्ध कराए। अधिकारी ने कहा कि कमलनाथ ने जानकारी दी कि इन इलाकों में संचार नेटवर्क काफी हद तक पुलिस वायरलेस सिस्टम पर निर्भर होता है और टेलीफोन एवं मोबाइल के खराब नेटवर्क के कारण 50 फीसदी आदिवासी विकास खंडों में सिर्फ 2जी नेटवर्क आता है।मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि बालाघाट में दो सड़कों एवं एक सेतु और मंडला में दो सड़कों एवं तीन सेतुओं के निर्माण के लिए 33.74 करोड़ रुपये मुहैया कराये जाएं।

प्रमुख खबरें

परभणी पहुंचे राहुल गांधी, सोमनाथ सूर्यवंशी के परिवार से की मुलाकात, RSS-BJP पर साधा निशाना

Bigg Boss 18 के घर से हुआ वीकेंड पर डबल इविक्शन, Edin Rose और Yamini Malhotra घर से हुई बेघर

भारतीय टीम में 20 विकेट लेने की क्षमता बहुत अच्छी नहीं है: Cheteshwar Pujara

भारत ‘इस्तेमाल’ की हुई अभ्यास पिचों से नाखुश, एमसीजी क्यूरेटर ने कहा: प्रोटोकॉल का पालन किया