कमल हासन ने कहा- कलाम हाउस के दौरे में कोई राजनीति नहीं

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 21, 2018

कमल हासन ने कहा- कलाम हाउस के दौरे में कोई राजनीति नहीं

रामेश्वरम (तमिलनाडु)। अभिनेता कमल हासन ने कहा कि आज पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के घर का दौरा या एक स्कूल के लिये उनकी प्रस्तावित यात्रा में ‘‘कोई राजनीति’’ नहीं है। प्रशासन से अनुमति नहीं मिल पाने के कारण हासन उस स्कूल का दौरा नहीं कर पाये जहां पूर्व राष्ट्रपति ने पढ़ाई की थी। अपनी राजनीतिक पार्टी शुरू करने से पहले हासन ने आज कलाम के घर का दौरा किया और पूर्व राष्ट्रपति के बड़े भाई मोहम्मद मुथुइमीरा लेब्बाई मारिक्कायार से आशीर्वाद लिया।

हालांकि वह उस स्कूल का दौरा नहीं कर पाये जहां कलाम ने पढ़ाई की थी। जिला प्रशासन ने उन्हें यह कहकर इसकी अनुमति नहीं दी थी कि कार्यक्रम की प्रकृति ‘‘राजनीतिक’’ है। बहरहाल स्कूल यात्रा कार्यक्रम के लिये प्रशासन से अनुमति नहीं मिलने से हासन विचलित नहीं दिखे। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे सीखने से कोई नहीं रोक सकता।’’ उन्होंने कलाम की देशभक्ति एवं अन्य गुणों के लिये उनकी प्रशंसा की। यहां एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा, ‘‘मेरे लिये कलाम बेहद अहम शख्सियत हैं... उनकी देशभक्ति एवं महत्वाकांक्षाएं मुझे आकर्षित करती हैं।’’ अपनी एक फिल्म के गीत का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘स्कूल दौरे में कोई राजनीति नहीं थी। वे मुझे स्कूल जाने से तो रोक सकते हैं लेकिन सीखने से नहीं। अगर उन्हें मौका मिला तो ‘‘वर्जनाएं तोड़कर’’ वह सीखने के लिये तैयार हैं।’’ अभिनेता ने कहा कि वह अपने प्रशंसकों के दिलों में रहे लेकिन अब वह अपनी नयी भूमिका में लोगों के घर घर पहुंचना चाहते हैं। हासन आज अपनी राजनीतिक पार्टी की शुरूआत करने वाले हैं।

 

प्रमुख खबरें

Dekh Dilli Ka Haal: कृष्णा नगर में कितना हुआ काम, किन मद्दों पर वोट करेगी जनता

Dekh Dilli Ka Haal: कृष्णा नगर में कितना हुआ काम, किन मद्दों पर वोट करेगी जनता

जिला प्रभारी मंत्री पद विवाद पर मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री करेंगे फैसला : Aditi Tatkare

दिल्ली उच्च न्यायालय ईडी के समन के विरूद्ध Kejriwal की याचिका पर 23 अप्रैल को करेगा सुनवाई

Akhilesh ने महाकुंभ में कैबिनेट बैठक को लेकर आलोचना की, इसे सियासी कदम करार दिया