एनटीआर पुरस्कार पर हासन, रजनीकांत ने एक-दूसरे को दी बधाई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 15, 2017

चेन्नई। अभिनेता कमल हासन ने आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा सुपरस्टार अभिनेता रजनीकांत को वर्ष 2016 का प्रतिष्ठित एनटीआर राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के लिए चयनित किये जाने पर बधाई दी है। जवाब में रजनीकांत ने भी हासन को बधाई दी जिन्हें 2014 में यह पुरस्कार मिला था।

हासन ने ट्वीट किया, ‘‘एनटीआर राष्ट्रीय पुरस्कार 2016 के लिए सुपरस्टार रजनीकांत को बधाई।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे भी सम्मानित करने के लिए आंध्र को धन्यवाद। मेरे कैरियर की शुरूआत से आपके लगातार सहयोग के लिए मैं अभारी हूं। करूथगंयाथलू।’’ हासन के ट्वीट के जवाब में रजनीकांत ने ट्वीट किया, ‘‘धन्यवाद कमल... मैं भी तुम्हें शुभकामना देता हूं।’’

तेलगू फिल्म के महान दिग्गज और पूर्व मुख्यमंत्री नंदामुरी तरक रामा राव के नाम पर एनटीआर राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दिया जाता है। फिल्म अभिनेता और विधायक नंदामुरी बलाकृष्णन की अध्यक्षता में एक समिति पिछले तीन सालों से विजेताओं का चयन कर रही है। 2015 में यह पुरस्कार जाने माने निर्देशक के राघवेन्द्र राव को प्रदान किया गया था।

प्रमुख खबरें

Hindu Studies में पीएचडी कार्यक्रम की तैयारी, दिल्ली विश्वविद्यालय 2025-26 एकेडमिक सेशल को लेकर क्या आया नया अपडेट

ED कार्यालय पहुंचे संजय सिंह, प्रवेश वर्मा और मनजिंदर सिंह सिरसा के खिलाफ की शिकायत, पैसे बांटने का आरोप

युवाओं पर लाठीचार्ज क्रूरता की पराकाष्ठा, भाजपा को सिर्फ अपनी कुर्सी बचाना है : प्रियंका गांधी

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन की निर्माणाधीन सुरंग में भूस्खलन, एक मजदूर की मौत