30 अक्टूबर को काजल अग्रवाल की शादी, देखें मेंहदी, हल्दी और संगीत के वीडियो

FacebookTwitterWhatsapp

By रेनू तिवारी | Oct 29, 2020

30 अक्टूबर को काजल अग्रवाल की शादी, देखें मेंहदी, हल्दी और संगीत के वीडियो

एक्ट्रेस काजल अग्रवाल 30 अक्टूबर को अपने प्रेमी गौतम किचलू के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। काजल अग्रवाल की शादी का कार्यक्रम काफी साधारण तरीके से हो रहा हैं लेकिन जरुरी सारी रस्में पूरी की जा रही हैं। सोशल मीडिया पर काजल अग्रवाल अपने फैंस के साथ अपनी तस्वीरों को शेयर करके अपनी खुशियां बांट रही हैं। सोशल मीडिया पर काजल ने अपनी मेंहदी की तस्वीर पोस्ट की हैं। 

इसे भी पढ़ें: काजल अग्रवाल करने जा रही हैं शादी, हल्दी और मेहंदी से पहले शेयर कीं तस्वीरें 

सोशल मीडिया पर शेयर की गयी तस्वीरों में आप काजल के हाथ में शादी की खूबसूरत मेंहदी लगी देख सकते हैं। उन्होंने हल्के रंग का लंहगा पहना हुआ हैं। इसके अलावा काजल की हल्दी और संगीत के वीडियो भी काफी ज्यादा वायरल हो रहे हैं।

अपने हल्दी समारोह के लिए, काजल ने एक पीले रंग की पोशाक चुनी और उसमें बहुत सुंदर लग रही है। उनकी हल्दी से तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।अग्रवाल ने दूल्हे गौतम किचलू का स्वागत ढोल बीट्स के साथ स्वागल  किया। काजल ने अपनी हल्दी को सरल और सुरुचिपूर्ण रखा। उन्होंहल्दी  के लिए एक पीले रंग की पोशाक चुनी और हर दुल्हन की तरह, उन्होंने फूलों के गहनों का विकल्प चुना। कुछ फोटोज में वह बिना जूलरी के नजर आ रही हैं।

कालज के संगीत, मेंहदी और हल्दी की तस्वीरें

प्रमुख खबरें

Dekh Dilli Ka Haal: कृष्णा नगर में कितना हुआ काम, किन मद्दों पर वोट करेगी जनता

जिला प्रभारी मंत्री पद विवाद पर मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री करेंगे फैसला : Aditi Tatkare

दिल्ली उच्च न्यायालय ईडी के समन के विरूद्ध Kejriwal की याचिका पर 23 अप्रैल को करेगा सुनवाई

Akhilesh ने महाकुंभ में कैबिनेट बैठक को लेकर आलोचना की, इसे सियासी कदम करार दिया