ISSF शॉटगन विश्व कप के फाइनल में जगह नहीं बना पाये कायनान चेनाई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 10, 2019

नयी दिल्ली।भारतीय निशानेबाज कायनान चेनाई कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद शूटऑफ में हारने के कारण संयुक्त अरब अमीरात के अल अईन में चल रहे आईएसएसएफ शॉटगन विश्व कप के पुरूष ट्रैप स्पर्धा के फाइनल में जगह नहीं बना पाये।हैदराबाद के इस निशानेबाज ने क्वालीफाईंग दौर में 125 में से 122 अंक बनाये लेकिन प्रत्येक निशानेबाज का प्रदर्शन अच्छा रहा और फाइनल के अंतिम दो स्थानों के लिये कायनान सहित सात निशानेबाजों को शूटऑफ से गुजरना पड़ा। 

इसे भी पढ़ें: बांग्लादेश के क्रिकेटर मेहदी हसन ने 21 साल की उम्र में रचाई शादी

 

कायनान आठवें शूटऑफ में लक्ष्य चूक गये और ओवरऑल सातवें स्थान पर रहे। इससे थाईलैंड और चीन के उनके प्रतिद्वंद्वी फाइनल में पांचवां और छठा स्थान हासिल करने में सफल रहे। क्रोएशिया के मौजूदा ओलंपिक चैंपियन जोसिप ग्लासनोविच ने ‘परफेक्ट 125’ का स्कोर बनाकर विश्व रिकार्ड की बराबरी की और क्वालीफाईंग में शीर्ष पर रहे। जोसिप ने फाइनल में 47 का स्कोर बनाया तथा स्वर्ण पदक और ओलंपिक कोटा हासिल किया। 

 

इसे भी पढ़ें: मेक्सिको शॉटगन विश्व कप में भारत की नजरें 8 ओलंपिक कोटा पर

 

जोसिप ने शूटऑफ में थाईलैंड के सावते श्रेष्ठापोर्न को 9-8 से हराया। थाई खिलाड़ी ने रजत और दूसरा ओलंपिक कोटा हासिल किया।इस स्पर्धा में भाग लेने वाले दो अन्य भारतीय पृथ्वीराज थोडाइमैन और जोरावर सिंह संधू क्रमश: 120 और 117 अंक बनाकर 37वें और 72वें स्थान पर रहे। 

 

प्रमुख खबरें

Jharkhand Elections 2024 । कांग्रेस नेता Ghulam Ahmad Mir के वादे पर चढ़ा सियासी पारा, भाजपा ने घेरा

Kailash Gahlot के इस्तीफे पर सियासी बवाल, AAP के आरोपों पर BJP ने किया पलटवार, Congress ने भी साधा निशाना

National Epilepsy Day 2024: आखिर क्यों पड़ते हैं मिर्गी के दौरे? जानें इसके लक्षण

महिला शिक्षा का विरोध करने वाले मौलाना Sajjad Nomani से मिलीं Swara Bhaskar, नेटिजन्स ने लगा दी क्लास