By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 24, 2017
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिस ‘कैलास मानसरोवर यात्री भवन’ की घोषणा की थी उसका निर्माण हज हाउस के निकट 10 हजार वर्ग गज के भूखंड पर किया जा सकता है। जिलाधिकारी निधि केसरवानी ने 10 हजार वर्ग गज जमीन पर ‘भवन’ के निर्माण के लिए प्रस्ताव उत्तर प्रदेश के परमार्थ कार्य, सूचना एवं पर्यटन मामलों के सचिव अवनीश अवस्थी को रविवार को सौंप दिया।
यह जमीन हिंडन नदी के तट के पास हज हाउस के करीब है। अवस्थी ने केसरवानी, मेयर आशु वर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्रस्तावित स्थल का दौरा किया।