कबड्डी को सरकार का पूरा समर्थन, ओलंपिक तक लेकर जाएंगे: रीजीजू

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 19, 2020

नयी दिल्ली। कबड्डी जैसे स्वदेशी खेलों को सरकार का समर्थन होने की बात को रेखांकित करते हुए युवा एवं खेल मामलों के मंत्री किरेन रीजीजू ने गुरूवार को लोकसभा में कहा कि भविष्य में कबड्डी को ओलंपिक तक में ले जाने के प्रयास किए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: युवेंटस के मिडफील्डर Coronavirus से संक्रमित, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

रीजीजू ने सदन में प्रश्नकाल के दौरान बताया कि केंद्र सरकार स्वदेशी खेलों को प्रोत्साहित कर रही है और उसने कबड्डी को मान्यता दी है। उन्होंने कहा कि कबड्डी को भविष्य में ओलंपिक खेलों तक लेकर जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: फुर्सत में बैठे नजर आए गांगुली, कहा- याद नहीं है कि पिछली बार कब फ्री था

इसके साथ ही उन्होंने ए गणेशमूर्ति के मूल प्रश्न का जवाब देते हुए बताया कि खेलों में चयन प्रक्रिया बेहद महत्वपूर्ण है और यह पारदर्शी होने के साथ ही इसमें किसी प्रकार का भेदभाव नहीं होना चाहिए। रीजीजू ने कहा कि खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया में सरकार का कोई दखल नहीं होता है और यह पूरा काम विभिन्न खेल संघों द्वारा किया जाता है। उन्होंने कहा कि ओलंपिक, एशियाई, राष्ट्रमंडल और राष्ट्रीय स्तर तक के खेल आयोजनों में खिलाड़ियों का चयन निष्पक्षता के साथ किया जाना चाहिए।

प्रमुख खबरें

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा

एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे और अजित पवार ने शरद पवार की पीठ में छुरा घोंपा : Revanth Reddy

भाजपा ने राजनीतिक परिवार से आने वाले Satyajit Deshmukh को शिराला विधानसभा सीट से घोषित किया अपना उम्मीदवार