भाजपा में शामिल होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया आज भोपाल पहुंचे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इनका जोरदार स्वागत किया। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों जारी राजनीतिक उठापटक के बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार को भाजपा में शामिल हो गये। भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने पार्टी मुख्यालय में सिंधिया को पार्टी की सदस्यता दिलायी।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि सौभाग्य है कि भाजपा ने मेरे लिए अपने दरवाजे खोले और मुझे मोदी, शाह और नड्डा का आशीर्वाद मिला। मैं अपने साथ सिर्फ और सिर्फ एक चीज लेकर (भाजपा) आया हूं, और वह है मेरी कड़ी मेहनत। सिंधिया के करीबी पंकज चतुर्वेदी ने बताया कि हवाई अड्डे पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, पूर्व मंत्री रामपाल सिंह, भूपेन्द्र सिंह, नरोत्तम मिश्रा सहित प्रदेश भाजपा के अन्य शीर्ष नेताओं ने सिंधिया का गर्मजोशी से स्वागत किया। हवाई अड्डे से प्रदेश भाजपा कार्यालय तक लगभग 15 किलोमीटर के रैली मार्ग पर भाजपा ने सिंधिया के स्वागत में बड़ी संख्या में पार्टी के झंडे और होर्डिग्स लगाए हैं। देर शाम तक इस रैली के भाजपा कार्यालय तक पहुंचने की उम्मीद है।