क्या है डॉक्यूमेंट्री विवाद, हॉलिवुड सिंगर Justin Timberlake ने Britney Spears से क्यों मांगी माफी

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 13, 2021

क्या है डॉक्यूमेंट्री विवाद, हॉलिवुड सिंगर Justin Timberlake ने Britney Spears से क्यों मांगी माफी

लॉस एंजिलिस। अभिनेता-गायक जस्टिन टिंबरलेक ने एक डॉक्यूमेंट्री को लेकर विवाद खड़ा होने का बाद अपनी पूर्व महिला मित्र ब्रिटनी स्पीयर्स से माफी मांगी है। टिंबरलेक द्वारा अपने संबंध के दौरान स्पीयर्स के साथ किये गए व्यवहार को लेकर इस डॉक्यूमेंट्री की आलोचना की जा रही है। फ्रेमिंग ब्रिटनी स्पीयर्स नामक इस डॉक्यूमेंट्री में 2000 में फर्श से अर्श पर पहुंचने तक के स्पीयर्स के संघर्ष जैसे जीवन के अहम पहलुओं को दर्शाया गया है। इस डॉक्यूमेंट्री में 1999 से 2002 के बीच स्पीयर्स के साथ संबंध में रहे टिंबरलेक के पुराने वीडियो भी दिखाए गए हैं, जिनमें वह स्पीयर्स के साथ अपने यौन संबंधों की चर्चा करते दिख रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: शादी के बंधन में बंधने जा रही है दीया मिर्जा, जानिए कौन है उनका होने वाला पति

इन वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा हो गया था। टिंबरलेक ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किये गए एक बयान में कहा कि वह अतीत में की गईं अपनी गलतियों के लिये माफी मांगते हैं। उन्होंने साल 2004 के दौरान हुई एक घटना को लेकर गायक जेनेट जैकसन से भी माफी मांगी। उन्होंने कहा, मैं ब्रिटनी स्पीर्यस और जेनेट जैक्सन से व्यक्तिगत रूप से माफी मांगता हूं। मुझे इन महिलाओं के सम्मान का ख्याल रखना चाहिये था और मैं जानता हूं कि मैं इसमें नाकाम रहा।

प्रमुख खबरें

शस्त्र और शास्त्र, दोनों धरातलों पर ध्वस्त पाकिस्तान

शस्त्र और शास्त्र, दोनों धरातलों पर ध्वस्त पाकिस्तान

TMC सरकार के हिंदू विरोधी अत्याचार सामने आए...SIT रिपोर्ट को लेकर ममता बनर्जी पर हमलावर हुई BJP

पूजा खेडकर ने क्या किसी की हत्या की है? 21 मई तक गिरफ्तारी पर रोक लगाते हुए बोला सुप्रीम कोर्ट

भारत में घुसने की कोशिश कर रहा था पाकिस्तानी घुसपैठिया, BSF ने धर दबोचा