कैश कांड में घिरे जस्टिस यशवंत वर्मा ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में शपथ ली, अभी नहीं कर सकेंगे कोई काम

FacebookTwitterWhatsapp

By अंकित सिंह | Apr 05, 2025

कैश कांड में घिरे जस्टिस यशवंत वर्मा ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में शपथ ली, अभी नहीं कर सकेंगे कोई काम

अपने आवास पर भारी मात्रा में नकदी मिलने के बाद सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच का सामना कर रहे न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा ने शनिवार को एक निजी समारोह में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। हालांकि, न्यायमूर्ति वर्मा को उनके खिलाफ आंतरिक जांच जारी रहने तक कोई न्यायिक कार्य नहीं सौंपा जाएगा। इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के बाद न्यायमूर्ति वर्मा वरिष्ठता में छठे स्थान पर हैं।

 

इसे भी पढ़ें: अयोध्या पहुंचकर मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों ने किए रामलला के दर्शन, खिलाड़ियों की पत्नियां भी थीं साथ


न्यायाधीशों के लिए आयोजित होने वाले सामान्य सार्वजनिक शपथ ग्रहण समारोहों के विपरीत, न्यायमूर्ति वर्मा ने एक निजी कक्ष में शपथ ली। इलाहाबाद बार एसोसिएशन द्वारा उनके तबादले पर विरोध के बावजूद, केंद्र ने 28 मार्च को उन्हें दिल्ली से इलाहाबाद उच्च न्यायालय में वापस भेजने की अधिसूचना जारी कर दी। यह अधिसूचना सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश पर आधारित थी। बार एसोसिएशन ने कहा था कि वह भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे न्यायाधीशों को बर्दाश्त नहीं करेगा और अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी थी। हालांकि, मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना द्वारा निकाय को आश्वासन दिए जाने के बाद कि उनकी मांग पर विचार किया जाएगा, उन्होंने हड़ताल रोक दी।

 

इसे भी पढ़ें: जज अपनी संपत्ति सार्वजनिक क्यों नहीं करते? क्या इसको लेकर नहीं है कोई आचार संहिता या कानून


पिछले हफ़्ते सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस वर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग वाली याचिका को खारिज करते हुए इसे "समय से पहले" बताया था। शीर्ष अदालत ने कहा कि तीन सदस्यीय पैनल मामले की जांच कर रहा है और जांच पूरी होने के बाद एफआईआर दर्ज करने पर फैसला लिया जाएगा। याचिकाकर्ताओं ने दावा किया कि 20 मार्च को इस घोटाले के प्रकाश में आने के बाद कोई गिरफ्तारी या जब्ती नहीं की गई। 14 मार्च को जस्टिस यशवंत वर्मा के आवास के बाहरी हिस्से में आग लग गई। उस समय जस्टिस वर्मा शहर में नहीं थे। जब अग्निशमन दल और पुलिस मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने स्टोररूम में आंशिक रूप से जली हुई नकदी के ढेर पाए।

प्रमुख खबरें

Ice Facial Benefits: गर्मियों में इस तरह से करेंगी आइस फेशियल तो चेहरे पर आएगा ग्लो, टैनिंग भी होगी खत्म

Delhi में बदलने वाला है मौसम, वीकेंड पर होगा ये हाल, कोंकण-गोवा के लिए रेड अलर्ट जारी

इतनी बड़ी कार्रवाई पहले कभी नहीं देखी, नक्सलवाद पर अटैक को लेकर बोले एकनाथ शिंदे

Bollywood Wrap Up | Aishwarya Rai Bachchan की कान्स ड्रेस पर लिखा है भगवद गीता का संस्कृत श्लोक