खंडित जनादेश की स्थिति में…Election Result आने से ठीक पहले 7 पूर्व हाई कोर्ट जजों ने राष्ट्रपति से कर दी क्या अपील?

By अभिनय आकाश | Jun 04, 2024

हाई कोर्ट के सात पूर्व जजों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को एक खुला पत्र लिखा है। उनसे स्थापित लोकतांत्रिक मिसाल का पालन करने और 2024 के आम चुनावों में खरीद-फरोख्त को रोकने के लिए सरकार बनाने के लिए सबसे बड़े चुनाव पूर्व गठबंधन को आमंत्रित करने का आग्रह किया गया। सेवानिवृत्त न्यायाधीशों ने भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और मुख्य चुनाव आयुक्त से भी आग्रह किया कि यदि वर्तमान सत्तारूढ़ सरकार लोगों का जनादेश खो देती है, तो सत्ता का सुचारु परिवर्तन सुनिश्चित करके संविधान को बरकरार रखा जाए।

इसे भी पढ़ें: मोदी की तपस्या का मिल गया फल, वोटिंग रिजल्ट से पहले ये क्या हो गया, भारत को PoK लौटाने वाला है पाकिस्तान!

खुले पत्र पर मद्रास उच्च न्यायालय के छह पूर्व न्यायाधीशों जी एम अकबर अली, अरुणा जगदीसन, डी हरिपरन्थमन, पी आर शिवकुमार, सी टी सेल्वम, एस विमला और पटना उच्च न्यायालय की पूर्व न्यायाधीश अंजना प्रकाश के हस्ताक्षर हैं। उन्होंने कहा कि वास्तविक चिंता है कि यदि वर्तमान सत्तारूढ़ सरकार लोगों का जनादेश खो देती है, तो सत्ता परिवर्तन सुचारू नहीं हो सकता है और संवैधानिक संकट पैदा हो सकता है। पूर्व सिविल सेवकों के संवैधानिक आचरण समूह (सीसीजी) के 25 मई के खुले बयान से सहमति जताते हुए, पूर्व न्यायाधीशों ने कहा कि हम उपरोक्त बयान में परिकल्पित परिदृश्य से सहमत होने के लिए बाध्य हैं। 'त्रिशंकु संसद की स्थिति में कठिन जिम्मेदारियां भारत के राष्ट्रपति के कंधों पर होगी।

इसे भी पढ़ें: Afzal Ansari की आपराधिक अपील पर सुनवाई दो जुलाई तक के लिए टली

उन्होंने कहा कि हमें यकीन है कि वह पहले चुनाव पूर्व गठबंधन को आमंत्रित करने की स्थापित लोकतांत्रिक मिसाल का पालन करेंगी जिसने सबसे अधिक सीटें हासिल कीं। साथ ही, वह खरीद-फरोख्त की संभावनाओं को रोकने का प्रयास करेगी। सीजेआई और सीईसी से ऐसी स्थिति में संविधान को बरकरार रखने और सत्ता का सुचारू परिवर्तन सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया। हम, उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश, जिनका किसी भी राजनीतिक दल से कोई संबंध नहीं है, लेकिन संविधान में निहित आदर्शों और चुनावी लोकतंत्र के मूल्यों के प्रति दृढ़ता से प्रतिबद्ध हैं, हाल की और वर्तमान घटनाओं पर गहरी पीड़ा से यह खुला पत्र लिख रहे हैं।

प्रमुख खबरें

Pongal 2025 Recipes: पोंगल पर बनाएं चावल से यह खास डिश, इसे खाकर सब लोग करेंगे तरीफ

नोबेल पुरस्कार विजेता Malala Yousafzai लड़कियों की शिक्षा पर सम्मेलन के लिए पाकिस्तान आएंगी

‘हश मनी’ मामले में सजा सुनाए जाने पर रोक संबंधी Trump की याचिका खारिज

वक्फ बोर्ड है या भू-माफियाओं का बोर्ड, एक-एक इंच लैंड वापस लेंगे, महाकुंभ की जमीन पर दावे को लेकर योगी की दो टूक