By रेनू तिवारी | Jan 07, 2025
भोपाल: ग्वालियर में रविवार दोपहर एक जूनियर डॉक्टर के साथ उसके साथी पुरुष डॉक्टर ने कथित तौर पर बलात्कार किया। पीड़िता अपनी अंतिम वर्ष की एमबीबीएस परीक्षा फिर से देने के लिए दतिया से ग्वालियर आई थी। वह गर्ल्स हॉस्टल में रह रही थी। परीक्षा के बाद उसकी मुलाकात डॉ. संजय कुमार इवाने से हुई, जो उसका सहपाठी था। आरोपी पीड़िता को मेडिकल कॉलेज के पुराने लड़कों के छात्रावास के एक खाली पड़े हिस्से में ले गया और कथित तौर पर उसके साथ बलात्कार किया।
पीड़िता ने उस शाम बाद में कंपू पुलिस स्टेशन में घटना की सूचना दी। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी डॉक्टर ने हमले के दौरान और बाद में उसे हिंसा की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने दी घटना की पूरी जानकारी
पुलिस ने सोमवार को बताया कि कथित घटना रविवार को हुई और आरोपी, जिसकी उम्र भी 25 वर्ष है, को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। शहर के पुलिस अधीक्षक अशोक जादौन ने बताया कि पीड़िता को परीक्षा देनी थी और वह गजराराजा मेडिकल कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल में रह रही थी। उन्होंने बताया कि आरोपी जूनियर डॉक्टर है और पीड़िता के साथ पढ़ता था। उसने उसे लड़कों के पुराने हॉस्टल में मिलने के लिए बुलाया था, जो अब खाली पड़ा है।
अधिकारी ने बताया कि जब महिला निर्जन हॉस्टल में पहुंची तो आरोपी ने उसे धमकाया और उसके साथ बलात्कार किया। उन्होंने बताया कि घटना की आगे की जांच की जा रही है।
पीड़िता डॉक्टर ने अपने बयान में क्या कहा?
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि यहां पहुंचने के बाद उसकी मुलाकात आरोपी से हुई, जिसने उसे रविवार दोपहर सीनियर बॉयज हॉस्टल में मिलने के लिए बुलाया। जब वह हॉस्टल गई तो उसके साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ की गई और उसे मामले की शिकायत न करने की धमकी दी गई। पीड़िता ने बाद में कंपू थाने में आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया।
सीएसपी अशोक जादौन ने बताया, "शिकायतकर्ता और आरोपी ने साथ मिलकर एमबीबीएस परीक्षा की तैयारी की थी, लेकिन वह अंतिम वर्ष में फेल हो गई और परीक्षा देने ग्वालियर आई थी। आरोपी डॉ. संजय कुमार इवने पुलिस हिरासत में है और उससे पूछताछ की जा रही है।"
गौरतलब है कि सीनियर बॉयज हॉस्टल, जहां अपराध हुआ, पिछले डेढ़ साल से बंद बताया जा रहा है और आरोपी यहीं रह रहा था। हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि वह किसकी अनुमति से बंद हॉस्टल में रह रहा था, इसकी जांच की जानी चाहिए।