घरेलू शेयर बाजारों में दो दिन की गिरावट के बाद शुरुआती कारोबार में उछाल

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 02, 2023

घरेलू शेयर बाजारों में दो दिन की गिरावट के बाद शुरुआती कारोबार में उछाल

घरेलू शेयर बाजारों में बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में तेजी रही। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर को यथावत रखने के बीच दो दिन बाद बाजार में यह तेजी दिखी। बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 593.8 अंक उछलकर 64,185.13 पर रहा।

निफ्टी 179.3 अंक चढ़कर 19,168.45 पर पहुंचा। सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, टाइटन, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, भारतीय स्टेट बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयर लाभ में रहे। केवल टाटा स्टील के शेयर को नुकसान हुआ।

अन्य एशियाई बाजारों में जापान का निक्की, हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार बुधवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.99 प्रतिशत की बढ़त के साथ 85.47 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने बुधवार को 1,816.91 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की।

प्रमुख खबरें

 RCB vs CSK Highlights: रोमांचक मुकाबले में आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स को 2 रन से हराया, प्लेऑफ के करीब पहुंची बेंगलुरु

RCB vs CSK Highlights: रोमांचक मुकाबले में आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स को 2 रन से हराया, प्लेऑफ के करीब पहुंची बेंगलुरु

RCB vs CSK: एम चिन्नास्वामी में आयुष म्हात्रे ने बल्ले से मचाया गर्दा, चेन्नई के लिए ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

आरसीबी के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के इस गेंदबाज ने लुटाए एक ओवर में 33 रन, जिंदगी भर याद रखेंगे ऐसी कुटाई

RCB vs CSK:रोमारियो शेफर्ड ने सीएसके के गेंदबाजों को छकाया, जड़ा सीजन का सबसे तेज अर्धशतक