कोरोना के बीच में विदेश में फंस गई थी जूही चावला, फिर मसीहा बनकर इन्होंने पहुंचाया स्वदेश

By रेनू तिवारी | Apr 04, 2020

इस  समय कोरोना वायरस के कारण ज्यादातर देशों में लोकडउन हैं। भारत में भी सरकार ने 21 दिनों के लिए लॉकडाउन लगा दिया है। लॉकडाउन हो जाने के लई लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा क्योंकि वो अपने घर से दूर थे और हर कोई चाहता है ऐसी स्थिति में वह अपनों के साथ रहे। उन्हीं में से एक हैं जूही चावला। बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला ने भी लॉकडाउन के दौरान काफी मुसीबतों का सामना किया। 

 

इसे भी पढ़ें: लॉकडाउन में अपने बच्चों के साथ मिलकर इस तरह शाहरुख खान का मजाक बना रहे हैं करण जौहर

 चूही चावला ने बताया कि जब हालात सामान्य थे तो वह भारत से दूर ऑस्ट्रिया परिवार के साथ हॉलीडे पर थी लेकिन इसी दौरान कोरोना का कहर कुछ ज्यादा ही बढ़ गया और कई देशों ने लॉकडाउन कर दिया। हम अपने घर वापस लौटना चाहते थे लेकिन वहां के बॉडर्स सारे सील कर दिए गये थे। यहीं हाल, जब स्विट्जरलैंड में था। जूही चावला ने बताया कि तमाम मुश्किलों के बाद में अपने लंदन वाले घर पहुंची। वहां मेरे ससुराल वाले भी पहुंच गये थे। 


इसे भी पढ़ें: अक्षय कुमार, ऋतिक रोशन, अभिषेक बच्चन ने महाराष्ट्र सरकार के इस कदम का किया प्रचार

इटली, स्पेन, फ्रांस हर जगह लॉकडाउन जैसे हालात थे। भारत में बढ़ती समस्या को देखते हुए पीएम नरेद्र मोदी ने भी भारत में लॉकडाउन कर दिया। ऐसे में बाहर से किसी भी तरह की आवाजाही बंद हो गई। हम लंदन में फंस गये थे। मुझे उस समय लग रहा था कि हम जल्द से जल्द भारत लौट सकें क्योंकि अपना देश अपना होता है और ऐसी परिस्थिति में हम अपने अपनों के बीच ही रहना चाहते हैं।

जूही चावाला ने भारत वापस लौटने के लिए भारत के हाई कमिशन से बात की, जब हमने उन्हें बताया कि हम फंस गये हैं तो उन्होंने हम सभी को सुरक्षित हमारे मुंबई वाले घर पहुंचाया।


जूही चावला ने कहा कि मैं अपने घर आकर बहुत खुश हूं। मुझे ये एहसास हुआ की अपने हमारे लिए कितने जरूरी हैं। जूही ने अपने सोशल मीडिया पर घर के बाहर की तस्वीरें भी शेयर की है जिनमें बाहर मोर घूमते दिखाई दे रहे हैं।


प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा